किरण चौधरी का इलजाम, बिना मर्जी ””फसल बीमा योजना”” के लिए काटे जा रहे किसान के खाते से पैसे

March 22, 2022

किरण चौधरी का इलजाम, बिना मर्जी ””फसल बीमा योजना”” के लिए काटे जा रहे किसान के खाते से पैसे

चंडीगढ़ रवि पथ : 

सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस विधायक चौधरी ने कहा कि ओलावृष्टि-जलभराव से प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान हुआ। पूरी की पूरी फसलें नष्ट हो गई। हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है। इसलिए सरकार को कृषि पर ध्यान देना अति आवश्यक है। लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार किसान को बर्बादी की तरफ धकेल रही है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के खोखले दावे करने वाली सरकार सत्ता पर आसीन है। उन्होंने अपने कॉलिंग अटेंशन मोशन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद थी। लेकिन ओलावृष्टि से महेंद्रगढ़- लोहारू इत्यादि आसपास के क्षेत्रों में पूरी की पूरी गेहूं- सरसों – मूली इत्यादि की फसलें पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं।

किसान हताश है। पशुओं का चारा भी नष्ट हो चुका है। लेकिन भिवानी में कृषि मंत्री द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पशु मेले का आयोजन किया गया। मैंने अपने प्रश्न में कहा कि किसान की तरफ देखो। पशु मेले की बजाय किसान के पशुओं को चारा देने की तरफ सोच रखो। 30 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दो। 2020-21 की बारिश से हुए नुकसान की गिरदावरी हुई, आज तक मुआवजा नहीं मिला। स्वयं सरकार के आंकड़े के अनुसार 700000 किसान मुआवजे से वंचित हैं। स्वेच्छा से फसल बीमा योजना के दावे करने वाली सरकार के कृषि मंत्री सदन पटल पर खुलेआम बोलते हैं कि किसान की मर्जी है बीमा करवाए या ना करवाए। लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड वाले वह किसान जिन्होंने लोन ले रखा है उनके खाते से बिना पूछे पैसे कट रहे हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विधायक किरण चौधरी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी खुद की गलतियों से हारी है । उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में इस प्रकार से पड़ोसी राज्यों में गहमागहमी दिखना एक आम प्रक्रिया है। जिन लोगों को सत्ता की कुर्सी पर बैठने का शौक है, लेकिन उनकी यह इच्छा पुराने दल में पूरा होना संभव नहीं नजर आ रहा तो इस प्रकार से दूसरे नए दलों की तरफ रुखसत होना एक आम प्रक्रिया है। लेकिन इससे कोई घबराने वाली बात नहीं है।