मनुष्य के जीवन का सहारा होते है पेड़-पौधे :- प्रवीन सैनी

August 6, 2020

मनुष्य के जीवन का सहारा होते है पेड़-पौधे :- प्रवीन सैनी

बरवाला 6 जुलाई रवि पथ :

भाजपा कर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा और  पर्यावरण की शुद्धिकरण के लिए पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया है । म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा के प्रदेश संयोजक डॉ पवन सैनी पूर्व विधायक लाडवा के आदेश अनुसार प्रत्येक बूथ पर 25 शक्ति केंद्र पर कम से कम 100 और मण्डल स्तर पर 1500 पौधे लगाने का आदेश दिया गया है ।


प्रवीन सैनी ने बताया कि पार्टी के आदेश अनुसार यह अभियान 16 अगस्त भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि तक चलेगा। आज चौथा दिन सब युवा भाजपा कार्यकर्ता द्वारा शहीद स्मारक बनभौरी रोड व टोहाना रोड स्थित श्मशान भूमि में सैकड़ों पौधे लगाए गए I

प्रवीन सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति पार्टी ही नही बल्कि समाजिक परिवार भी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवम प्रदेश के अध्यक्ष ओपी धनखड़ व जिला के अध्यक्ष सुरेन्द्र पुनिया द्वारा कोरोना काल मे सोसल डिस्टनसिंग को ध्यान रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वर्चुवल संवाद के माध्यम से समय समय पर समाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहती है। लोकडॉउन के दौरान भी पार्टी से सामाजिक अनुभव प्राप्त होता रहा ।

पार्टी के आदेशानुसार जरूरतमंदों को सुखा राशन, भोजन वितरण किया ताकि कोई भूखा रहे सके और मास्क व सेनेटाइजर वितरण किये गए, ताकि इस गम्भीर बीमारी से हर नागरिक सावधानी से लड़ता रहे। ऐसे समाजिक कार्यों से उन्हें प्रेरणा मिल रही  है I

इसी लिए सभी गांव ,शहर व प्रदेश स्तर पर यवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर समाज सेवा के साथ साथ देश सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए । पौधरोपण अभियान में इंदरजीत शेखवत, अनूप चौहान, अनूप सैनी, अंनु जुनेजा सहित कार्यकर्ताओं ने पेड़ के साथ सेल्फी लेकर सुरक्षा का प्रण भी लिया ।