जेजेपी विधायक की मांग पर बच्चों को मिलेंगी पढ़ने के लिए फ्री टैबलेट

November 29, 2020

जेजेपी विधायक की मांग पर बच्चों को मिलेंगी पढ़ने के लिए फ्री टैबलेट

8वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को फ्री में टैबलेट देगी सरकार

विधायक ईश्वर सिंह ने सरकार का जताया आभार

बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार का ऐतिहासिक कदम – ईश्वर सिंह

चंडीगढ़, 29 नवम्बर रवि पथ :

जननायक जनता पार्टी के विधायक की मांग को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फ्री में टैबलेट देगी। विधायक ईश्वर सिंह ने इस फैसले के लिए गठबंधन सरकार का आभार जताते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। दरअसल, गुहला से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने एससी,एसटी व ओबीसी वर्ग की विधानसभा कमेटी के चेयरमैन के तौर पर यह मांग उठाई थी।

ईश्वर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आठवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे SC/ST/BC व सामान्य वर्ग के छात्रों को निशुल्क टैब देने का जो फैसला किया है उसकी वे सराहना करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा विधानसभा की किसी कमेटी ने कोई बड़ा ऐतिहासिक फैसला लागू करवाया है। जेजेपी विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगभग पिछले एक साल से विद्यालयों व महाविद्यालयों में पड़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ाई व परीक्षा से वंचित चले आ रहे थे, जिसे देखते हुए उन्होंने SC/ST/BC वर्ग की विधानसभा कमेटी के माध्यम से सरकार से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब छात्रों को निशुल्क टैब उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए उपकरण उपलब्ध न होने के चलते उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही थी, इसको लेकर विधानसभा कमेटी में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व वित्त विभाग के सचिव को बुलाया गया। इस मामले में उन्होंने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर टैब वितरण व्यवस्था को त्वरित अमल में लाने का अनुरोध भी किया था।

ईश्वर सिंह ने कहा कि जून माह में विधानसभा कमेटी के दोबारा गठन के बाद तुरंत इस प्रयोजन को लेकर विधानसभा कमेटी द्वारा सम्बंधित उच्च अधिकारियों को बुलाया गया था और इस मांग को लेकर वे निरंतर प्रयासरत रहे |
उन्होंने कहा कि गरीब छात्रों के शिक्षा हित में सरकार द्वारा निशुल्क टैब उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा के लिए वे विशेषकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा दिए गए सुझाव व मांग को स्वीकार किया और इस फैसले से विशेष तौर पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व समान्य जाति के बच्चे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे।

जेजेपी विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा इस सुविधा को पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हर वर्ग के छात्र को उपलब्ध करवाने का काम और भी अधिक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है और प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर सराहनीय कार्य कर रही है।