भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी को सौंपा मांग पत्र

March 4, 2022

भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी को सौंपा मांग पत्र

बरवाला  रवि पथ :

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बरवाला हलका से प्रत्याशी रहे सुरेंद्र पुनिया ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र की मांगों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष उठाया है। उनकी ओर से पार्टी जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने पार्टी पदाधिकारियों प्रवीन सैनी व पवन शर्मा के साथ हलका की मांगों को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में सौंपा।
भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि मांग पत्र में बरवाला विधानसभा क्षेत्र को लेकर करीब 100 मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मांग पत्र में बरवाला में ज्यूडिशियल कॉम्पलैक्स बनाने, बरवाला वाटर वर्क्स की पानी की पाइप लाईन चैनल को बरवाला ब्रांच खरकपूनियां नहर से जोडऩे, बरवाला बाईपास पर बनभौरी रोड ओवरब्रिज की सर्विस लेन बनाने, बरवाला में महिला महाविद्यालय बनाने, बरवाला में निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य पूरा करवाने, बरवाला में हांसी-जींद चुंगी से बाईपास तक हांसी रोड को फोरलेन बनाने, सिविल अस्पताल रोड़ को सीसी का बनवाने, हांसी रोड़ से वाया पुराना वाटर वर्क्स बनभोरी रोड़ तक सड़क का निर्माण करवाने, सिविल अस्पताल रोड़ से वाया भगत सिंह चौक जींद रोड़ तक सड़क का निर्माण करना, बरवाला में गौ रक्षा सेवा समिति का रास्ता पक्का करवाना, गांव शिकारपुर में पशु अस्पताल का पुनर्निर्माण करवाने, 33 केवी सब स्टेशन बनाने व बैंक की शाखा खोलने, गांव खेड़ी बर्की में स्कूल के साथ खेल मैदान व ट्रैक का निमार्ण, गांव अलीपुर में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण करने, गांव धांसू में युवा जन चेतना वेलफेयर सोसायटी को ओपन जिम, पानी का टैंकर व खेल का सामान दिलाने, गांव सातरोड़ खुर्द में स्वर्ण जयंती पार्क के साथ खाली जमीन में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण करवाने, गांव सातरोड़ खुर्द में 20 बैड के अस्पताल का निर्माण करवाने, गांव भगाना में महिला आईटीआई व महिला महाविद्यालय का निर्माण करवाने, गांव मैय्यड़ में कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण करवाने, गांव खरड़ से रामायण रोड को चौड़ा करवाने, गांव सातरोड कलां व लाडवा में पीएचसी के भवन का पुनर्निर्माण करवाने, मीलगेट के कैंची चौक का निर्माण व सौंदर्यकरण करवाने, विश्वकर्मा धर्मशाला, नानू राम के मकान से सेक्टर 1-4 तक हुड्डा की खाली जमीन में से सड़क का निर्माण करवाना, गवर्नमेंट कालोनी मीलगेट में पार्क का पुनर्निर्माण करवाने, वार्ड नंबर 9 मील गेट में ईएसआई डिस्पेंसरी हिसार-1 के भवन का पुनर्निर्माण करवाने सहित हलका के गांवों की गलियों व ढाणियों के रास्तों को पक्का करने को लेकर करीब 100 मांगों को रखा गया है।
इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा व बरवाला विधानसभा क्षेत्र के सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन प्रवीण सैनी भी मौजूद रहे।