डीसी से मिलकर समाजसेवी योगराज शर्मा ने की बरसाती नाले की सफाई दुरूस्त करवाने की मांग

September 14, 2021

डीसी से मिलकर समाजसेवी योगराज शर्मा ने की बरसाती नाले की सफाई दुरूस्त करवाने की मांग

डीसी के निर्देशों पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ व जेई ने किया मौके का निरीक्षण

हिसार  रवि पथ :

समाजसेवी योगराज शर्मा ने जिला प्रशासन एवं जनस्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि पटेल नगर, पीएलए व सेक्टर 15 को जोड़ने वाले बरसाती नाले की सफाई करवाई जाए और सफाई उपरांत निकलने वाला कूड़ा कचरा भी तुरंत उठाया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा, कचरा व गाद साथ—साथ न उठाई जाने से यह दोबारा उसी बरसाती नाले में चला जाता है या फिर इधर—उधर बिखर जाता है। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त के समक्ष समस्या रखी, जिस पर उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी को समाधान के निर्देश दिए।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों पर कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी ने एसडीओ जसबीर सिंह व जेई संजय दुहन को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा। उन्होंने देखा कि पीएलए कम्युनिटी सेंटर से सीआईडी कॉलोनी तक दोनों साइड बरसाती नाले की सफाई ठीक प्रकार ने नहीं की जा रही है। यही नहीं, जहां से सफाई की गई, वहां से कचरा नहीं उठाया गया है जो बरसात के कारण वापिस उसी बरसाती नाले में जा रहा है। योगराज ने बताया कि कैमरी रोड पर लोक निर्माण विभाग की सड़क व बरसाती नाले के बीच में दो—तीन फुट का छोटा सा टुकड़ा कच्चा रह गया है, उसको पक्का करवाया जाए तथा पीएलए चौकी के सामने व अन्य जीटी को बड़ी जीटी व जीटी के तीन तरफ एक—एक फुट की दीवार बनाई जाए ताकि यह जीटी वाहनों से सुरक्षित रहे और मिट्टी व कचरा भी अंदर न जाए। जिस समय एसडीओ व जेई ने दौरा किया उस समय योगराज शर्मा के अलावा राजेश बैनीवाल, संजय बांसल व अन्य क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि इस बरसाती नाले का निमार्ण प्रो. संपत सिंह ने अपने विधायक कार्यकाल में करवाया था। यह नाला पटेल नगर, सेक्टर 15, डिफेंस कॉलोनी, जवाहर नगर, चन्द्रलेन—फ्रेंडस कॉलोनी, पीएलए, कृष्णा नगर, ग्रीन पार्क, हाउसिंग बोर्ड, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर कॉलोनी के बरसाती पानी के निकाली के लिए आठ करोड़ रुपये की लागत से बनवाया गया था लेकिन अब देखरेख व साफ—सफाई के अभाव में नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।