मंडल आयुक्त ने फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा की कहा, खरीद में पारदर्शिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग

September 28, 2020

मंडल आयुक्त ने फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा की
कहा, खरीद में पारदर्शिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग

हिसार, 28 सितंबर रवि पथ :

हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मार्केट कमेटी व विभिन्न खरीद एंजैसियों को धान, बाजरा तथा मंूग आदि फसलों की खरीद को लेकर सभी प्रकार के प्रबंधों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि खरीद में पूर्ण पारदर्शिता के लिए मंडियों में शिकायतों के निपटान हेतु कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें किसान, मंडी, एंजैसी व मार्केट कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हों। वे सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व अन्य अधिकारियों के साथ खरीद प्रबंधों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि धान खरीद के लिए जिला की 8 मंडी, बाजरा खरीद के लिए 7 मंडी तथा मंूग फसल की खरीद के लिए 5 मंडी निर्धारित की गई हैं।
मंडल आयुक्त ने निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के लिए मंडी में आने तथा बिक्री उपरांत जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएं। पारदर्शिता के लिए मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों और उनकी फसलों का रजिस्टर में इंद्राज हो। इसकी समय-समय पर जांच की जाएगी। इसी प्रकार से पेयजल, शौचालय, आवागमन के रास्ते आदि व्यवस्थाएं दूरूस्त हों। अनाज को व्यवस्थित तरीके से रखवाया जाए ताकि मंडी में जाम ना लगे। इसके अतिरिक्त बरसात से फसलों को भीगने से बचाने को लेकर भी तिरपाल इत्यादि के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।
मंडल आयुक्त ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि फसलों में नमी मापने के यंत्र एकदम सही हों। इसके लिए नमी मापक यंत्रों को प्रमाणित किया जाए। इन यंत्रों में छेड़छाड़ पाए जाने पर संबंधित के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों के निपटान हेतु गठित की जाने वाली कमेटी किसानों की शंकाओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के कार्य में पारदर्शिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है।
इस अवसर पर एडीसी अनीश यादव, एसडीएम हिसार राजेंद्र सिंह, एसडीएम बरवाला राजेश कुमार, एसडीएम नारनौंद विकास यादव, एसडीएम हांसी बैलिना, सीटीएम अश्चीर नैन, डीडीपीओ सुरजभान, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान, तहसीलदार संजय बिश्रोई एवं सभी खंड एवं विकास पंचायत अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।