सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का सेक्टर मैनेजमेंट प्लान करें तैयार : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया

March 18, 2024

सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का सेक्टर मैनेजमेंट प्लान करें तैयार : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया

मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन जल्द शुरू करेगा व्हाटसअप चैनल : अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी

हिसार, 18 मार्च रवि पथ :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 के आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। सोमवार को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को लेकर सभी आरओ, एआरओ, सेक्टर अधिकारी, कानून एवं व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक लेने उपरांत पत्रकार के साथ बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप बनाया है। इस ऐप पर कोई भी नागरिक वीडियो व ऑडियो बनाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन बारे पोस्ट डाल सकता है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस ऐप पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह नंबर 24 घण्टे चालू रहेगा। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को जिले में स्थापित किए गए 1305 बूथों पर आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं जैसे, बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, व्हील चेयर, साफ-सफाई, फर्नीचर आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जो विकास कार्य शुरू हैं वो चालू रहेंगे। सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर प्लान बनाने के भी निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्राम गृहों को किसी भी राजनीतिक गतिविधि के लिए उपलब्ध न करवाएं। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक रैलियों तथा प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थलों को निर्धारण कर सूची भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी एआरओ कंट्रोल रूम स्थापित करवाएं और यह 24 घंटे निरंतर संचालित रहने चाहिए। इसके लिए पर्याप्त कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखी जाए ताकि अवैध शराब, हथियार तथा धन आदि का प्रवेश न हो सके।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे थाना स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तिओं की पहचान कर निगरानी रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। अगर इन आदेशों की उल्लंघना की गई तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे प्रजातंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें।
बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी नीरज ने कहा कि पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जिले की मतदान प्रतिशतता लगभग 70 प्रतिशत रही है। इसको बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप प्लान तैयार कर लिया गया है। इस प्लान के तहत जिले के सभी राशन डिपो, बसों, अस्पतालों इत्यादि स्थलों पर मतदाता जागरूकता पोस्टर, बैनर इत्यादि लगाए जाएंगे तथा जिले के उन क्षेत्रों में जहां मतदान प्रतिशतता राष्ट्रीय औसत से कम रही हैं, वहां अन्य जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन करवाया जाएगा। स्थानीय लघु सचिवालय के पास मतदान जागरूकता संबंधी एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। यहां कोई भी व्यक्ति सेल्फी ले सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक व्हाट्सएप चैनल भी बनाया जाएगा। इस चैनल पर स्वीप के तहत आयोजित तमाम कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। उन्होंने कर्मियों से कहा कि वे इस चैनल के संबंध में प्रचार प्रसार करें।
उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों बैठक लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना करने के दिए निर्देश : उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली और उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर जारी हिदायतों की जानकारी देते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता की अक्षरशय अनुपालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की बुकलेट भी उपलब्ध करवाते हुए इसे ध्यानपूर्वक पढ़ने की भी सलाह दी।

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार खर्च कर सकते हैं 95 लाख रुपये तक की राशि
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 95 लाख रुपये की राशि खर्च कर सकते हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 4 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक साथ पचास हजार रुपये की राशि लेकर जा सकता है। शराब की अवैध बिक्री ना हो, इसके लिए डिस्ट्रलियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की नजर में शराब वहां से बाहर ले जाई जा सकेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाना सुनिश्चित करें और अवैध हथियार रखने वाले लोगों की पहचान कर हथियारों को जब्त करें और उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाए। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर धर्म, जाति पर आधारित हेट स्पीच या समाज में दुर्भावना पैदा करने वाली कोई भी पोस्ट डालता है, तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा एसएसटी व अन्य कई प्रकार की टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने काम भी करना शुरू कर दिया है। आवश्यकता के अनुसार कई और टीमों का भी गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद, एसीयूटी अर्पित सांगल, मंडलायुक्त की ओएसडी शालिनी चेतल, हिसार एसडीएम जयवीर यादव, हांसी एसडीएम मोहित महराणा, नारनौंद एसडीएम प्रवीण कुमार, बरवाला एसडीएम अजय चौपड़ा, नगराधीश हनी बंसल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कृष्ण बिश्नोई, रमेश चुघ, दिनेश सिवाच, अनिल बिश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Tags: , , , ,