अदलखा मामले ने जनता को दिखाया भ्रष्ट सरकार का चेहरा : डॉ. सुशील गुप्ता

July 7, 2022

अदलखा मामले ने जनता को दिखाया भ्रष्ट सरकार का चेहरा : डॉ. सुशील गुप्ता

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की निष्पक्ष जांच करवाए सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 6 जुलाई रवि पथ :

बिना खर्ची-पर्ची लोगों के काम करने का नारा देने वाली बीजेपी सरकार का भ्रष्ट चेहरा जनता के सामने आ चुका है। फार्मेसी घोटाले में शामिल धनेश अदलखा ने मुख्यमंत्री के करीबी होने का फायदा उठाकर करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का भ्रष्ट चेहरा सबके सामने आ गया है।दिनेश अदलखा न केवल मुख्यमंत्री खट्टर के करीबी होने का फायदा उठाया, बल्कि लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी भी की है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि 50 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से निष्पक्ष जांच भी करवानी चाहिए।

उन्होंने भाजपा जजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में प्रदेश की जनता का जीना मुहाल हो चुका है। बेरोजगारी, महंगाई और अपराध के मामलों में सरकार ने प्रदेश को नंबर वन बना दिया है।

उन्होंने कहा कि काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा पर रिश्वत लेकर फार्मेसी के लाइसेंस जारी करने के आरोप में स्टेट विजिलेंस ने मामला दर्ज कराया है। दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि धनेश फरार है। मुख्यमंत्री के करीबी अदलखा पर आरोप है कि नगर निगम में एक करोड़ रुपये से अधिक बजट वाले कामों की फाइलें पास कराने में उसकी मुख्य भूमिका रहती थी।

डॉ गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है इसलिए धनेश अदलखा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।उन्होंने जल्द से जल्द दिनेश अदलखा की गिरफ्तारी करने और इस मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाने की मांग की।