रोटरी क्लब उकलाना ने आजादी का अमृत महोत्सव खूब धूमधाम से मनाया

August 16, 2022

रोटरी क्लब उकलाना ने आजादी का अमृत महोत्सव खूब धूमधाम से मनाया

रवि पथ न्यूज़ :

रोटरी क्लब उकलाना द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय रोटरी भवन में क्लब आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रोटरी क्लब के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित रहे। रोटरेक्ट तथा इंट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम आरंभ किया गया। देशभक्ति पर आधारित श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुतियों ने समां बॉंध दिया। सर्वप्रथम क्लब के सचिव सुगन गोयल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की प्रासंगिकता का बड़े प्रभावशाली ढंग से वर्णन किया। इसके बाद प्रसिद्ध कवि देवीलाल धामू की कविता, संगीता गर्ग, ममता गर्ग, हिमांशी गर्ग, विजेंद्र गर्ग नितिशा सामा के देशभक्ति गीतों ने खूब रंग जमाया। इंट्रेक्ट क्लब के किशोरों द्वारा हस्तनिर्मित तिरंगे बैज से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्मान दिया गया। रोटरी की इस युवा विंग के प्रधान वंदन ने सभा को प्रभावशाली ढंग से संबोधित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन सुमित जैन ने कारगिल युद्ध के शहीद की मार्मिक शायरी से सभी को भावुक कर दिया। तत्पश्चात देशभक्ति के गीतों पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। मेरी जान तिरंगा है गीत पर सभी उपस्थित लोग जब एक साथ हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हुए और उसे लहराने लगे तो हर किसी को रोमांच हो आया तथा भारत माता की जय के गगनभेदी जयघोष ने पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। प्रोजेक्ट चेयरमैन और मंच संचालक योगेश शर्मा ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी वक्तृता शैली से प्रभावित किया। कार्यक्रम के समापन पर रात्रिभोज से पूर्व सभी उपस्थित क्लब सदस्यों ने सपरिवार विशाल तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर बजरंग मोहन सोनी, प्रमोद गर्ग, अशोक बवेजा, विजय गर्ग, सुरेश भाटिया,सज्जन सोनी, विनोद जैन, राकेश मंडा, राधेश्याम गर्ग, राजेश धलोइया, नीटू सोनी, राजेश गर्ग, विनय जैन, केशव, आदिश, संयम, वेदांत आदि उपस्थित रहे।