हिसार के खरक पुनिया गांव की किसान महापंचायत में भाजपा पर जम कर बरसे राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी

February 18, 2021

हिसार के खरक पुनिया गांव की किसान महापंचायत में भाजपा पर जम कर बरसे राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी

किसानों पर गुंडो से हमला करवा रही भाजपा : चढूनी

जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे पर लड़ाई जीतेंगे : टिकैत

हिसार रवि पथ न्यूज़ :

जिला हिसार के बरवाला खंड के गांव खरक पुनिया में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में सयुंक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे।
इस महापंचायत में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया। मंच से किसानों को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह और राकेश टिकैत जमकर भाजपा सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रही और बार-बार किसानों पर गुंडों से हमला करवा रही है। किसान नेताओं ने अपने संबोधन में किसानों को तीनों काले कानूनों के बारे में बताया। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी और जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं होते तब तक यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह ने किसानों में जोश भरते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एक फसल को आग लगा देंगे लेकिन दिल्ली से वापस नहीं आएंगे।

सयुंक्त किसान मोर्चा के नेता पूरे देश मे किसान महापंचायत का आयोजन कर के आम जनता को कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे है । किसान नेता आम जन को ये भी समझाने में कामयाब हो रहे है कि ये कृषि कानून किसानों के साथ -साथ मजदूर और व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत खतरनाक है ।
किसानों को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि तीन काले कानून किसानों के साथ- साथ आम जन के लिए भी बहुत ज्यादा भयानक है, बीजेपी सरकार पूरे देश को पूंजीपतियों के हवाले गुलाम बनाना चाहती है और ऐसा हम हरगिज नही होने देंगे, बीजेपी को वोट मत देना चाहे काले चोर को वोट दे देना। गुरनाम सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता जब गांव में आये तो उनको गाँव मे मत घुसने देना ।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने बोलते हुए कहा कि सरकार ये सोच रही है कि फसल का सीजन आने वाला है ये आंदोलन अपने आप खत्म हो जाएगा-हमें खड़ी फसल को आग लगानी पड़े तो आग भी लगा देंगे, लेकिन आंदोलन को किसी भी हालत में कमजोर नहीं पड़ेंगे देंगे । सरकार नहीं झुकी तो अबकी बार दिल्ली में 40 लाख टैक्टर घुसा देंगे।
किसान महापंचायत में दोंनो नेताओं को किसानों ने हल से सम्मानित किया।