हिसार को महानगर के रूप में विकसित करेंगे: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

June 18, 2021

हिसार को महानगर के रूप में विकसित करेंगे: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

जिले की महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक

सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ विकास परियोजनाओं को जल्द सिरे चढ़ाने की दिशा में करें गंभीर प्रयास

हिसार, 18 जून  रवि पथ :

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हिसार को महानगर के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में हवाई अड्डïा सहित अन्य कई बड़ी परियोजाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। वे शुक्रवार को हिसार हवाई अड्डïे पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में राज्यमंत्री अनूप धानक, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, डीआईजी बलवान सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान नगर-निगम के अधिकारियों से डेयरी शिफ्टिंग तथा ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट को लेकर अभी तक हुई प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इन दोनों परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाई जाए। इसके पश्चात उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शहर में बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर, निर्माण सदन, नए लोक निर्माण विश्राम गृह तथा इंडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर कार्य योजना पर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण करवाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करते हुए जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करें। शहर थाना के सामने बहुमंजिला पार्किंग व्यवस्था के लिए उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में उन्हें अवगत करवाया गया कि पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर लिया है और इसकी रिपोर्ट आगामी कार्यवाही के लिए मुख्यालय को भेजी गई है। इसी प्रकार से गांव सीसवाल में पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन बिछाए जाने के कार्य का भी रिवाईजड एस्टीमेट तैयार किया गया है। यह कार्य प्रगति पर है।

डिप्टी सीएम ने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा मार्ग के चार लेन कार्य, न्योली कलां से दुर्जनपुर मार्ग के निर्माण, सातरोड़ के पास डिस्ट्रीब्यूटरी के नजदीक दक्षिणी पैरीफरी पर आरओबी के निर्माण कार्यो को लेकर लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सडक़ें) के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि इन निर्माण कार्यों के लिए कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने हिसार के हवाई अड्डïे को इंटीग्रेटिड एविऐशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह परियोजना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसलिए इस दिशा में आपसी तालमेल के साथ सभी विभाग कार्यों को जल्द पूरा करें।
इस अवसर पर एसडीएम जगदीप सिंह, हवाई अड्डïा निदेशक एसएस बुधवार, प्रोटोकोल अधिकारी सतपाल आर्य, जजपा राष्टï्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, जजपा जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, युवा जिलाध्यक्ष सिलक पूनियां, बागवीर बेनीवाल, सज्जन लावट, तरूण गोयल, रवि आहूजा, जितेन्द्र भ्याना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।