शहीद हंसराज वालीबाल एवं नलवाटी खेल महाकुंभ का आयोजन 9 व 10 को

January 4, 2021

शहीद हंसराज वालीबाल एवं नलवाटी खेल महाकुंभ का आयोजन 9 व 10 को

निजामपुर रवि पथ  :

खण्ड के गांव दनचौली में दो दिवसीय वाॅलीबाॅल व नलवाटी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन 9 व 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। संयोजक जमाल छिल्लर, बंशीलाल, जोगिन्दर व अनिल ने बताया कि 9 व 10 जनवरी तक चलने वाली शहीद हंसराज वॉलीबॉल व नलवाटी महाकुंभ प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश आदि राज्यों की 30 से अधिक टीमों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस अवसर पर बाॅलीबाल प्रथम विजेता टीम को 51 हजार रुपए व ट्राफी उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वही 5 किलोमीटर पुरुष दौड़ में 11 हजार से लेकर 5 सौ तक के 10 पुरस्कार व तीन टॉफी रखी गई है। सोला सौ मीटर दौड़ में 51 सौ से लेकर 5 सौ तक के 10 पुरस्कार व तीन ट्रॉफी रखी गई है। इसी के साथ 3 किलोमीटर महिला दौड़ में 51सौ से 11सौ तक के पांच पुरस्कार व तीन ट्रॉफी रखी गई है। इसी के साथ 400 मीटर वृद्ध दौड़ में 11सौ से 5सौ तक के तीन पुरस्कार व ट्रॉफी रखे गए हैं साथ में 400 मीटर बच्चों की दौड़ भी करवाई जाएगी। जिसमें 11सौ से लेकर 5सौ तक के 3 पुरस्कार व 3 ट्रॉफी विजेता को देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में बाहर से आने वाली टीम के लिए नवयुवक मंडल दनचौली की तरफ से रहने व खाने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर के द्वारा की जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर नांगल चौधरी हल्का विधायक डॉ अभय सिंह यादव, राजस्थान प्रदेश से सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुुभाष पुनिया वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान के झुंझुनू जिला से उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, पंचायत समिति खेतड़ी से प्रधान मनीषा गुर्जर, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पार्षद अमरसिंह गुर्जर व पार्षद सतीश गजराज आदि मौजूद रहेंगे।