यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए आगे आई किरण- श्रुति चौधरी

March 2, 2022

यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए आगे आई किरण- श्रुति चौधरी

विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाएंगी किरण चौधरी, विदेश मंत्रालय पर दवाब बनाएंगी श्रुति चौधरी

छात्रों के परिजनों से बातचीत कर बढ़ाया हौंसला

चरखी दादरी, 02 मार्च रवि पथ :

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर सरकार के उदासीन रवैये से खिन्न पूर्व केबिनेट मंत्री किरण  चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कड़ी नाराजगी जताई है। किरण चौधरी ने कहा कि यूक्रेन में हालात बेहद गंभीर है उसके बावजूद केंद्र सरकार छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिये गंभीर प्रयास करती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री लाखों रुपए बहाकर पशु मेले में ऊंट और घोड़े की सवारी करने में व्यस्त हैं लेकिन एक बार भी दिल्ली जाकर प्रदेश के बच्चों को सकुशल बाहर निकालने बारे केंद्र सरकार पर किसी प्रकार का दवाब बनाने की जहमत उठाते नहीं दिखे जिससे बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

किरण चौधरी ने यूक्रेन में फंसे उपमंडल के तिवाला गांव के बच्चों के परिजन जसपाल से बात कर वहां के हालातों की जानकारी ली। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने बिरही कलां के एडवोकेट अंकित सांगवान और भागवी के पवन कुमार आदि से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इन विपरीत हालातों में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ना केवल विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार पर केंद्र से इस मसले पर बातचीत कर बच्चों को सकुशल वापसी के लिए दवाब बनाया जाएगा साथ में  विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा जाएगा।

श्रुति चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों बच्चे वहां अभी भी फंसे हुए हैं। अकेले भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 125 से अधिक छात्र लवीव और खारकीव में उलझे हैं। उन्होंने कहा कि पॉलैंड बॉर्डर पर छात्रों को भारी ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही हैं साथ में खाने का भी बड़ा संकट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी सभाएं छोड़ बच्चों को सुरक्षित वापिस लाने की पुख्ता पहल करनी चाहिए।