लकवे का शिकार कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राजा पहलवान को विधायक बलराज कुंडू ने दी सवा लाख की आर्थिक मदद

March 30, 2022

लकवे का शिकार कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राजा पहलवान को विधायक बलराज कुंडू ने दी सवा लाख की आर्थिक मदद

निंदाना गांव में हुई सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे बलराज कुंडू

तंगहाली के दौर से गुजर रहे राजा पहलवान का हौंसला बढ़ाते हुए कुंडू बोले, “यू आर ए फाईटर”

महम, 29 मार्च रवि पथ  :

कबड्डी में हरियाणा का नाम विश्वस्तर पर रोशन करने वाले गांव खरक जाटान निवासी स्टार खिलाड़ी राजा पहलवान की मदद के लिए महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने हाथ बढ़ाया है। आज गांव निंदाना में हो रही सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक बलराज कुंडू को जब पता चला कि कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी रहे राजा पहलवान खेलते हुए लकवाग्रस्त होकर तंगहाली के दौर से गुजर रहे हैं तो उन्होंने राजा पहलवान से मुलाकात की और मौके पर ही उन्हें अपनी तरफ से सवा लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए घोषणा की कि उनके ईलाज के लिए भी जो भी मदद सम्भव होगी उसके लिए वे हर वक्त तैयार खड़े मिलेंगे। राजा पहलवान का हौंसला बढ़ाते हुए कुंडू ने कहा कि ‘यू आर ए फाईटर’। हिम्मत मत हारना आपका विधायक और पूरे महम हल्के सहित सभी खिलाड़ी आपकी मदद को आपके साथ खड़े हैं। विधायक कुंडू की इस पहल का तमाम खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें बताया कि बबलू हुड्डा कबड्डी ग्रुप भी राजा पहलवान की मदद के लिए धनराशि एकत्रित कर रहा है। विधायक ने कबड्डी ग्रुप के प्रयासों की भी जमकर सराहना की और उनको इस नेक कार्य के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनका शुरू से ही खेल और खिलाड़ियों से खास लगाव रहा है और कबड्डी-कुश्ती जैसे परम्परागत खेलों में राजा पहलवान जैसे हमारे खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में हमारे हरियाणा का नाम रोशन किया है। हमें अपने खिलाड़ियों पर हमेशा गर्व महसूस होता है। इससे पहले निंदाना गांव पहुंचने पर आयोजन समिति की तरफ से पगड़ी पहनाकर एवं फूल-मालाओं विधायक बलराज कुंडू का जोरदार स्वागत किया गया।