सीआईए टोहाना ने राहगीरों को लूटने की कोशिश करते दो युवकों को किया गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक का सोना व 20100 रुपये की नकदी बरामद, पंजाब व महेन्द्रगढ़ में की वारदातों का हुआ खुलासा,

सीआईए टोहाना ने राहगीरों को लूटने की कोशिश करते दो युवकों को किया गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक का सोना व 20100 रुपये की नकदी बरामद, पंजाब व महेन्द्रगढ़ में की वारदातों का हुआ खुलासा,

पंजाब के सुनाम से चोरी किए थे जेवरात व नकदी, भूना में व्यापारी पर गोली चलाने में प्रयोग हुई थी बरामद बाईक

फतेहाबाद, 10 जनवरी रवि पथ :

सीआईए टोहाना पुलिस ने रतिया रोड, टोहाना के पास राहगीरों को लूटने का प्रयास करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 215 ग्राम सोने के जेवरात, 20100 रुपये की नकदी, एक बाइक के अलावा एक लोहे की राड व चाकू बरामद किया है। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि उन्होंने यह सोना और जेवरात 10-12 दिन पहले पंजाब के सुनाम में एक कोठी से चोरी किया था। डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान टोहाना निवासी सुरेन्द्र उर्फ वकील तथा पंजाब के लोंगोवाल निवासी श्रवण उर्फ गोलू के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया।

डीएसपी ने बताया कि सीआईए इंचार्ज एसआई साधुराम की टीम में एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि रतिया रोड, टोहाना पर दो युवक राहगीरों को लूटने का प्रयास रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर दोनों युवकों को काबू कर लिया। मौके से बरामद बाइक भूना में जून माह में एक व्यापारी पर गोली चलाने की वारदात में भी प्रयुक्त हुआ था। आरोपियों पर महेन्द्रगढ़ में भी चोरी की वारदात करने का आरोप है।