सीआईए कालांवाली पुलिस टीम की बड़ी सफलता,अंतराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश ।

September 16, 2021

सीआईए कालांवाली पुलिस टीम की बड़ी सफलता,अंतराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश ।

लूट का प्रयास करते अवैध हथियारों व दो कारों सहित 5 काबू ।

अलीकां में हुई लूट की वारदात भी सुलझी,पूछताछ में 14 अन्य वारदातें कबूली ।

सिरसा -16 सितंबर रवि पथ ;

पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर जिला की सीआईए कालांवाली की पुलिस टीम ने लूट का प्रयास करते हुए पांच लोगों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान मंदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी भागी बंदर थाना तलवंडी पंजाब,गुरजिंद्र सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र जगसीर सिंह निवासी गुलाबगढ़ जिला भटिंडा पंजाब,जसपाल सिंह उर्फ गप्पु पुत्र हरचरण सिंह निवासी भागी बंदर थाना तलवंडी साबो पंजाब, विक्की सिंह पुत्र लीला सिंह निवासी कोट समीर जिला भठिंडा व हरजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र मंगल सिंह निवासी नाथपुरा हाल जीवन सिंह वाला ज़िला भटिंडा पंजाब के रुप में हुई है । 9 सितंबर 2021 को गांव अलीकां क्षेत्र से आरोपी मंदीप,जसपाल व विक्की ने मिलकर एक मोबाइल फ़ोन व दस हजार 500 रुपए छीने थे । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पांचों आरोपियों को कालांवाली से रोड़ी रोड़ क्षेत्र से लूट का प्रयास करते हुए काबू किया । इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में विभिन्न अपराधिक धारा के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जा से दो कारें,एक बंदूक,तलवार,कापा,लोहे की पाईप,टार्च व पांच छीने गए मोबाइल भी बरामद किए गए है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान विस्तार से पूछताछ की जाएगी । पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में 14 अन्य वारदातें करनी कबूली है । जो इस प्रकार है –

1. 20 अगस्त 2021 को मनसा रोड से मंदीप व विक्की ने मिलकर एक 12 बोर बंदूक़ छीनी थी ।
2. मंदीप व विक्की व जसपाल ने मिलकर क़रीब एक महीना पहले एक vivo मोबाइल फ़ोन छीना था ।
3.मंदीप व विक्की ने मिलकर क़रीब एक महीना पहले मारुति जैन गाड़ी चोरी की ।
4. मंदीप व विक्की ने मिलकर क़रीब 3-4 महीने पहले बनावली नज़दीक मनसा से एक मोटरसाइकल चोरी किया ।
5.क़रीब 20-25 दिन पहले मंदीप , विक्की व जसपाल ने मिलकर रामा मंडी से एक सैमसंग मोबाइल छीना ।
6. मंदीप , वैणी सिंह व मल सिंह ने क़रीब तीन महीने पहले एक मोबाइल छीना ।
7. क़रीब पांच महीने पहले मंदीप व विक्की ने जोधपुर से लेलेवाला रोड पर एक एक CT -100 मोटरसाइकल छीना ।
8. क़रीब 5-6 महीने पहले मंदीप , वैणी सिंह व मल सिंह ने एक व्यक्ति से रियलमी का मोबाइल छीना!
9.मंदीप , विक्की व मल सिंह ने मिलकर क़रीब 6-7 महीना पहले डबवाली रोड से दो व्यक्तियों से दो मोबाइल फ़ोन छीने ।
10.क़रीब 6-7 महीने पहले मंदीप, वैणी सिंह व मल सिंह ने मिलकर रामा मंडी से दो व्यक्तियों से 1500 रुपये छीने ।
11. क़रीब 8-9 महीने पहले मंदीप, वैणी सिंह व मल सिंह ने मिलकर रामा मंडी से एक व्यक्ति से लावा मोबाइल फ़ोन छीना ।
12.मंदीप , मल सिंह व हरजोत सिंह ने मिलकर क़रीब 7-8 महीने पहले रामा मंडी गुरुद्वारा के पास से एक मोबाइल फ़ोन छीना ।
13. क़रीब 7-8 महीने पहले मंदीप, मल सिंह व हरजोत ने मिलकर रामा गाँव से एक मोबाइल फ़ोन छीना ।
14. क़रीब 9-10 महीने पहले मंदीप व मल सिंह व वैणी सिंह ने मिलकर रामा मंडी के पास से रुपये छीने ।