मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव बीड़ के किसान त्रिलोक सिंह के सोलर वाटर पंप का किया लोकार्पण

January 6, 2022

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव बीड़ के किसान त्रिलोक सिंह के सोलर वाटर पंप का किया लोकार्पण

गांव कैमरी की कृष्णा देवी व त्रिलोक सिंह के साथ सोलर वाटर पम्प योजना को लेकर बातचीत की।

हिसार, 06 जनवरी  रवि पथ :

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को जिले के गांव बीड़ के किसान त्रिलोक सिंह के सोलर वाटर पंप का वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव कैमरी की कृष्णा देवी व त्रिलोक सिंह के साथ सोलर वाटर पम्प योजना के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान भी उपस्थित थे।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में वीसी के माध्यम से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे सोलर पम्प हैंडबुक एवं उपयोगकर्ता पुस्तिका का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने वीसी के दौरान अधिकारियों एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। किसानों को अनुदान पर सोलर वाटर पम्प उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लेकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है। प्रदेश के हर खेत को पानी पहुंचाने के उद्देश्य से 50 हजार किसानों को प्रथम चरण में सोलर वाटर पम्प सिस्टम स्थापित करने के लिए अनुदान पर उपकरण मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा गत 7 वर्ष के दौरान 25 हजार 897 किसानों के खेतों में सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं तथा 13 हजार से अधिक ट्ïयूबलों पर उपकरण स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा सिस्टम स्थापित करने में गुजरात के बाद हरियाणा दूसरे नंबर पर है। राज्य सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली का घाटा कम करने के साथ-साथ लाइन लोस भी कम किया गया है। घरों में सोलर लाइट व बायोगैस प्लांट लगाने वाले व्यक्तियों को भी अनुदान का लाभ मुहैया करवाया जा रहा है।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में अब तक सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए 9180 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। विभाग द्वारा 3454 सौर ऊर्जा पंप किसानों के खेतों में स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत किसानों को अनुदान पर उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न 20 किसानों को सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम स्थापित करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनमें कृष्णा, बीरबल, जगत सिंह, वेद प्रकाश, धर्मपाल, बलजीत, महेंद्र, सीताराम, रणधीर, रामचंद्र, राजेश कुमार, बारिश, देवीराम, समशेर सिंह, त्रिलोक सिंह, अमन, कमलेश, पृथ्वी सिंह, सोहन लाल तथा राममूर्ति शामिल है।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता जशमेर सिंह, काडा के अधीक्षक अभियंता हरेंद्र नैन, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता एसएस राय, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट, जिला बागवानी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिहाग, परियोजना अधिकारी इंद्राज सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी प्रदीप मलिक सहित अनेक किसान भी उपस्थित थे।