राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 5 बेंचों का गठन, लोक अदालत 11 सितंबर को : सीजेएम

September 8, 2021

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 5 बेंचों का गठन, लोक अदालत 11 सितंबर को : सीजेएम

हिसार, 08 सितंबर  रवि पथ :

सीजेएम विशाल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 11 सितंबर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पांच बेंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत हिसार एवं हांसी न्यायालय परिसर में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमेन के मार्गदर्शन में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंच संख्या एक पर प्रैजाइडिंग अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, बेंच संख्या दो पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता, बेंच संख्या तीन पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)नीरू कंबोज, बेंच संख्या चार पर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अनप्रीत सिंह तथा बेंच संख्या पांच पर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) हांसी मंजीत पाल मामलों का निपटारा करेंगे। पैनल अधिवक्ता के रूप में रेखा मित्तल, अमृत सागर, नवराज, मीनू शर्मा तथा विनोद कुमार की ड्यूटी लगायी गई है। सीजेएम विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएगी।