स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को : सीजेएम

August 9, 2021

स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को : सीजेएम

दुर्घटना के दावे, चैक बाउंस, बैंक ऋण वसूली तथा पारिवारिक विवाद से जुड़े लंबित मामलों का किया जाएगा निपटारा।

हिसार, 09 अगस्त  रवि पथ :

हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों के लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए स्थानीय न्यायिक परिसर में आगामी 11 सितंबर को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन अरूण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में आयोजित की जाने वाली इस लोक अदालत मेें दुर्घटना के दावे, चैक बाउंस, बैंक ऋण वसूली, पारिवारिक विवाद, नागरिक के आपसी मुकद्दमें तथा सार्वजनिक उपयोगिता की सेवाओं से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि लोक अदालतें लोगों को सस्ता, सरल एवं समय पर न्याय सुलभ कराने पर कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने जिले के अधिवक्ताओं के साथ-साथ एवं आम नागरिकों का भी आह्वान किया है कि वे अपने लंबित मामलों को लोक अदालत में रखकर निपटारा करवा सकते हैं।