चालक लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरु

October 28, 2020

चालक लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरु

हिसार, 28 अक्तूबर

भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के निर्देशन में चालक लाइसेंस आवेदकों को एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य था। राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय रैडक्रास सोसायटी की अध्यक्षता में 30 जून 2020 को आयोजित की गई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि इस प्रशिक्षण को ऑनलाइन किया जाए ताकि चालक लाइसेंस अभ्यार्थियों को कार्यालय बार-बार न आना पड़े।

महासचिव भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ डी.आर. शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए राज्य स्तर का सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसमें चालक लाइसेंस अभ्यार्थी एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड प्रशिक्षण ऑनलाइन लेने के लिए पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू हरियाणारैडक्रास डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। इसमें आवेदनकर्ता अपनी सुविधानुसार प्रशिक्षण की तिथि व समय का चयन कर सकेगा। प्रशिक्षण पूरा करने उपरांत उसे ऑनलाइन प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवा दिय जाएगा।

रैडक्रास सोसायटी के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष डॉ. प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया का आरंभ शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अब घर बैठे ही पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू हरियाणारैडक्रास डॉट इन पर जाकर अपना कोर्स कर सकता है। इससे अभ्यार्थियों को कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। इसमें प्रशिक्षण के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ऑप्शन रखे गए हैं, आवेदकर्ता इच्छानुसार ऑप्शन का चुनाव एवं पंजीकरण कराने उपरांत संबंधित उपमण्डल में प्रशिक्षण लेने हेतु तिथि का चयन करके प्रशिक्षण कर सकता है।