किसान ही नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों एवं व्यापारियों समेत सभी वर्गों के अस्तित्व की भी लड़ाई है: अर्जुन चौटाला

October 25, 2021

किसान ही नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों एवं व्यापारियों समेत सभी वर्गों के अस्तित्व की भी लड़ाई है: अर्जुन चौटाला

ऐलनाबाद  रवि पथ :

इनेलो युवा नेता अर्जुन चौटाला ने सोमवार को ऐलनाबाद शहर में डोर टू डोर अभियान चलाया। अर्जुन चौटाला ऐलनाबाद शहर के बाजार में व्यापारियों और दुकानदारों के पास वोट मांगने एक एक दुकान पर गए और अपने पिता अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दुकानदारों से अपने सवांद में उन्होंने कहा कि यह लड़ाई न केवल किसानों की है बल्कि छोटे दुकानदारों एवं व्यापारियों समेत सभी वर्गों के अस्तित्व की भी लड़ाई है। अगर हमें अपने भविष्य को बचाना है तो इस उपचुनाव में अभय सिंह को एक एक वोट देकर रिकार्ड मतों से जिताना होगा। सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने अर्जुन का जोरदार स्वागत किया और कहा कि अभय सिंह चौटाला ने किसानों के हित में ही नहीं बल्कि मजदूर, छोटे व्यापारियों समेत समाज के सभी वर्गों के लिए ईस्तीफा दे कर त्याग किया है और इस मुहिम में सभी व्यापारी उनके साथ खड़े हैं। सभी ने एकमत होकर अभय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ विनोद गोदारा, सज्जन गोयल, मीनू शर्मा, दीपक अरोड़ा, संदीप गाबा, अशोक ब्यूटी, सुशील कासरिया, नेतराम पवार, भीम शर्मा, रंजीत ठाकुर और अजय सरदाना उपस्थित थे ।