भाजपा-जजपा सरकार की अपराधिक लापरवाही ने हरियाणा की जनता की जान को ख़तरे में डाला : रणदीप सुरजेवाला

June 19, 2021

भाजपा-जजपा सरकार की अपराधिक लापरवाही ने हरियाणा की जनता की जान को ख़तरे में डाला : रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बोला खट्टर व दुष्यंत सरकार पर हमला, कहा कि कोरोना के साथ साथ अब ब्लैक फंगस से मरीज बन रहे मौत का ग्रास।

कैथल, 19 जून 2021  रवि पथ :

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए हरियाणा की भाजपा – जजपा पर हमला बोला।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की जुगलबंदी व अपराधिक लापरवाही ने हरियाणा की जनता की जान को ख़तरे में डाल दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में भी खट्टर सरकार की लापरवाही व तानाशाही बिल्कुल उभरकर सामने आई। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का कहर खत्म भी नहीं हुआ कि अब ब्लैक फंगस से मरीज मौत का ग्रास बन रहे हैं। लेकिन खट्टर व भाजपा- जजपा सरकार ने जिस तरह से कोरोना की दोनों लहर के कहर से कोई सबक नहीं लिया। बिन तैयारी और लापरवाही से जनता को खुद के भरोसे मरने को छोड़ दिया। अब दोबारा फिर डेढ़ महीने में लगभग 1300 से ज्यादा ब्लैक फंगस के केस आने के बावजूद भी मूकदर्शक व लापरवाह बनी बैठी हुई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में ब्लैक फंगस का पहला केस 7 मई, 2021 को आया था जिसका आंकड़ा आज डेढ़ महीने बाद लगभग 1300 से ज्यादा हो गया है।

हरियाणा के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 273 मरीज भर्ती हैं और अब तक 68 मरीजों की मौत हो चुकी है। फरीदाबाद व करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत हो चुकी है।

सुरजेवाला ने कहा कि ब्लैक फंगस को रोकने में कारगर पोसाकोनाजोल टेबलेट(90 दिनों का कोर्स) आज 15 दिनों हो गए हैं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की डिमांड के बावजूद भी खट्टर सरकार उपलब्ध नहीं करवा रही। मरीज मर रहे हैं, डॉक्टरों को सरकार की तरफ से पोसाकोनाजोल टेबलेट की कोई सुविधा नहीं। बाजार में कालाबाजारी खुलकर सामने आ रही है। बाजार में 10 गोलियों की कीमत : ₹5,000 – ₹6,000 व 90 गोलियों की कीमत : ₹45,000 – ₹55,000 में बिक रही।

सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना काल जो अब भी लगातार लोगों को मौत का ग्रास बना रहा है, उसमें भी खट्टर सरकार की तरफ से अस्पताल, आमजनमानस व मरीजों के लिए कोई सुविधा, संसाधन देने में असमर्थ साबित हुई। अस्पतालों के पास ऑक्सीजन नहीं, जीवनरक्षक दवाई नहीं, मरीज के लिए अस्पताल में बेड नहीं और जरूरत पड़ने पर वैंटिलेटर नहीं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने आपदा राहत के नाम पर जो सैकड़ों हजारों करोड़ रु. इकट्ठे किए, वो कहां गए? उनका इस्तेमाल कहां हुआ? आज भी फैबीफ्लू से लेकर रेमडिसिविर इंजेक्शन हो, आईवरमेक्टिन इंजेक्शन हो, टोसिलुजुमाब इंजेक्शन के लिए लोगों को लाखों रुपया लेकर भी दर-दर की ठोकरें क्यों खाना पड़ रहा है?

खट्टर – दुष्यंत चौटाला जवाब दें :-

• अस्पतालों में व्यवस्थाओं में कोई सुधार क्यों नहीं?

• अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की डिमांड के बावजूद 15 दिनों से पोसाकोनाजोल टेबलेट क्यों नहीं?

• मरीजों को जरूरत के अनुसार इंजेक्शन क्यों नहीं मिल पा रहे?

• ब्लैक फंगस से राहत के लिए 90 दिनों के कोर्स की दवाई की ब्लैक (₹45,000 – ₹55,000) में क्यों हो रही?

• गरीब लोग इतनी महंगी दवाई कैसे खरीद पाएंगे, जनता को बताएं?

• कांग्रेस व हमारे द्वारा बार – बार चेताने के बावजूद भी खट्टर व दुष्यंत सरकार मूकदर्शक व कुंभकर्णी नींद क्यों सो रही है?

• लोग मर रहे हैं और भाजपा – जजपा सरकार 600 दिनों की नाकामियों पर अपने मुंह मिट्टठू हो रही है?

• पिछले 1 साल से भाजपा – जजपा सरकार क्या कर रही थी?