पशुओं को जिला में लाने व बाहर ले जाने पर तुरन्त प्रभाव से रोक – उपायुक्त

August 20, 2022

पशुओं को जिला में लाने व बाहर ले जाने पर तुरन्त प्रभाव से रोक – उपायुक्त

पशुओं में फैले लंपी स्किन रोग को लेकर उठाया गया कदम

पशुओं का टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी – उपायुक्त

जिला वासियों से उपायुक्त की अपील

घरों में दूध को उबाल कर ही करें प्रयोग – उपायुक्त

पानीपत, 20 अगस्त  रवि पथ :

पशुओं में लंप्री स्किन डिजीज को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है। इस रोग के संक्रमण को देखते हुए जिला में पशुओं को लाने और जिला से बाहर ले जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए जिले में पशुओं के टीकाकरण को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त सुशील सारवान ने आज यहां लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि चूंकि यह बीमारी पशुओं में बहुत तेजी से फैलती है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में लैंपी स्किन डिजीज का कोई केस नहीं है। फिर भी सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 74480 पशु पंजीकृत हैं। लंपी स्किन डिजीज पशुओं में न फैले, इसके लिए पशुपालक सावधानी बरतें। उपायुक्त ने बताया कि जिलेभर में इस रोग को रोकथाम के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही जिलेभर में टीकाकरण अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा।
गौशाला का दौरा कर सावधानी बरतने के निर्देश
उपायुक्त ने लंपी संक्रमण के दृष्टिगत आज गोहाना रोड स्थित गौशाला का दौरा भी किया। उन्होंने गौशाला संचालकों से आग्रह किया है कि इस रोग के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें।

दूध को उबालकर ही करें इस्तेमाल : डीसी
उपायुक्त ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जिलावासियों से अपील की कि सभी दूध को उबालकर ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि यदि दूध में किसी प्रकार का कोई कीटाणु होगा तो दूध को उबालने से वह नष्ट हो जायेगा।