पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश में जय जवान जय किसान का नारा दिया था- बजरंग गर्ग

January 11, 2021

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश में जय जवान जय किसान का नारा दिया था- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार तीन कृषि काले कानून लागू करके लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है- बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है- बजरंग गर्ग

तीन कृषि कानून की आड़ में बड़ी-बड़ी कंपनियां अनाज की जमाखोरी करके जनता की जेब में डाका डालेंगे- बजरंग गर्ग

हिसार रवि पथ –

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 55 वीं पुण्यतिथि हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य चौधरी जगन्नाथ की अध्यक्षता में हुई। कांग्रेस पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर जी को श्रद्धांजलि देने के उपरांत कहा की देश की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले जवानों व देश के अन्नदाता किसान के श्रम को दर्शाते हेतु जय जवान जय किसान का नारा दिया था और देश की तरक्की के लिए अनेकों योजना लागू की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी के प्रतीक थे। परंतु बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी रवैया अपनाये हुए हैं। केंद्र सरकार ने तीन कृषि काले कानून लागू करके लोकतंत्र का गला घुटने का काम कर रही है जिसके विरोध में 47 दिनों से कड़ाके की ठंड में किसान खुले आसमान के नीचे सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर है। किसान आंदोलन में लगभग 65 किसान अपनी जान की कुर्बानी दे चुके हैं मगर गूंगी बहरी सरकार किसानों की समस्या का समाधान करने की बजाए अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने में तुली हुई है और किसान आंदोलन को विफल करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान आंदोलन देश का सबसे बड़ा आंदोलन है। जिसमें देश का हर नागरिक किसानों के साथ है जबकि केंद्र व हरियाणा सरकार किसान, आढ़ती, मजदूर व कर्मचारी विरोधी सरकार है। जिससे देश व प्रदेश का नागरिक दुखी है। सरकार की गलत नीतियों से आज हरियाणा में बेहताशा बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है और तीन कृषि कानून लागू होते हैं तो देश में बड़ी बड़ी कंपनियां अनाज की जमाखोरी करेंगे और सब्जी व फलों की तरह अनाज का स्टोक करके भारी मुनाफा कमाकर देश की जनता की जेबों में डाका डालेंगे। इससे देश व प्रदेश में पहले से ज्यादा महंगाई बढ़ेगी जो देश की जनता के हित में नहीं है। कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, कर्मचारी व आढ़तियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। हरियाणा काग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि श्री लाल बहादुर शास्त्री केवल 66 माह तनखा लेते थे।

उनका एक रिश्तेदार उन से पैसे उधार मांगले के लिए आया तो लाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि मरे पास पैसे नहीं है लेकिन उनकी पत्नी ललिता ने कहा कि मेरे पास पैसे हैं उसक पर अपनी पत्नी से लाल बहादुर शास्त्री ने पूछा कि आपके पास पैसे कहां से आए उसकी पत्नी ने कहा कि मैं हर माह 10 रूपये अपकी तनख्वाह से बचा लेती हूं। जिस पर लाल बहादुर शास्त्री ने अगले ही दिन सरकार को पत्र लिखा कि मेरा घर कर खर्च केवल 50 रूपये में चल सकता है। इसलिए मेरी तनख्वाह 60 रूपये की जगह 50 कर दी जाए। जिससे जीवन में प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर चौधरी जगन्नाथ पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा आयोग, लाल बहादुर खोवाल प्रदेश चेयरमैन लीगल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल डिपार्टमेंट, हरपाल बुरा पूर्व सदस्य टेक्स ट्रिब्यूनल, अशवनी शर्मा प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भूपेन्द्र गंगवा पूर्व प्रत्याशी बरवाला विधानसभा क्षेत्र, रामनिवास राड़ा पूर्व प्रत्याशी हिसार विधानसभा क्षेत्र, ओम प्रकाश पंघाल पूर्व प्रत्याशी हांसी विधानसभा क्षेत्र, एडवोकेट कमल शहरावत प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन दिलबाग हुडा रिटायर्ड ठक्व्, गौ सेवक सीता राम सिंगल, सुशील शर्मा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं. 20, हरि किशन शर्मा, राजेन्द्र बंसल, रामेमहर घिराय, अमर गुप्ता, विक्टर डेविड, इन्द्र राज वाल्मीकि, सन्तोष जून, रवि सैनी जमालपुरिया, सोनू लंकेश जिला महासचिव युवा कांग्रेस, एडवोकेट कुलवंत सैनी, एडवोकेट शवेता शर्मा, सन्दीप आर्य, दलजीत पंघाल, रिचा आर्य, युवा कांग्रेस नेता शुभम वर्मा, विक्रम डाबड़ा, अमित वर्मा, रामपाल पूनियां, साधु राम शीले, विनीत हुडा, जितेन्द्र सैनी, सन्दीप आर्य, कृष्ण कुमार, निरंजन गोयल, भीम सेन, राज कपूर बामल, राम गोपाल यादव, अशोक कुमार कार्यालय सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, पवन गुरि तलवंडी राणा आदि भारी संख्या में मौजूद थे।