सिर्फ कर्जा चुकाने के लिए कर्ज ले रही भाजपा सरकार : अभय चौैटाला

March 10, 2022

सिर्फ कर्जा चुकाने के लिए कर्ज ले रही भाजपा सरकार : अभय चौैटाला

कहा- प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर 10 हजार रुपए होगी बुढ़ापा पेंशन,21 हजार युवाओं को मिलेगा भत्ता

हांसी रवि पथ न्यूज़ :

कोई भी सरकार विकास कराने के लिए कर्जा लेती है लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार जिसकी पिछले कर्ज की अदायगी लगभग 56 हजार करोड़ बनती है, उसको चुकाने के लिए 55 हजार करोड़ का कर्ज ले रही है। सरकार ने पिछले सात सालों में 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है लेकिन एक पैसा भी कहीं सरकारी इमारत, युनिवर्सिटी या खेल स्टेडियम पर खर्च नहीं किया गया है। यह बात आज इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित पार्टी के हांसी हलका के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 2000-2005 के चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री शासनकाल में बिना कर्जा लिए सरकार चली और प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुए। जब सरकार गई तब प्रदेश के खजाने में 8 हजार करोड़ रूपए छोड़ कर गए थे। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने एक सम्मेलन में चौटाला सरकार की वित्तीय प्रबंधन की तारीफ की थी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास ,परिवहन, पंचायत और सिंचाई ऐसे मद हैं जिनके विकास का सीधा असर प्रदेश की जनता पर पड़ता है। लेकिन इनका बजट बढ़ाया नहीं घटाया गया है। उन्होंने कहा राज्यपाल अभिभाषण में एसवाईएल का जिक्र हुआ है लेकिन बजट में सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया। मुख्यमंत्री ने एसवाईएल को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है। बजट में हमेशा 100 करोड़ का प्रावधान एसवाईएल के लिए किया जाता था लेकिन इस बार एक रुपया भी नहीं दिया।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बजट में बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि केवल इनेलो ही बुढ़ापा पेंशन का महत्व समझती है। इसलिए प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 10 हजार रुपए की जाएगी। अभय ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएंगे और जो रोजगार से वंचित रहेंगे उनको 21 हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हलका में गांव व शहर में वार्ड स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत हो जाएगी तो इनेलो को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, राजेश गोदारा, राज सिंह मोर, सुनील लांबा, युद्धवीर आर्य, ओमप्रकाश गोयल, अजीत लितानी, यशपाल बेरवाल, एडवोकेट प्रदीप बाजिया, राममेहर मलिक, बलराज खेड़ी, ललिता टाक, अमन गढ़ी, भगता सोरखी, नरेंद्र एडवोकेट, जितेंद्र श्योराण, राजबीर सिंधु, सुमन, गायत्री मोर, मूर्ति लांबा, मूर्ति कादियान, सरिता, सुनीता, गीता, मोनिका टूटेजा, राजबाला, कमला माईयड़, सिलोचना, एडवोकेट सरोज, कृष्णा व जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।