मेरा पानी-मेरी विरासत: मक्का व अरहर आदि फसलों की बिजाई के लिए कृषि विभाग से नि:शुल्क मशीन ले सकते है किसान

June 3, 2021

मेरा पानी-मेरी विरासत: मक्का व अरहर आदि फसलों की बिजाई के लिए कृषि विभाग से नि:शुल्क मशीन ले सकते है किसान

हिसार, 03 जून  रवि पथ :

हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी मेरा पानी-मेरी विरासत अभियान के तहत मक्का, अरहर व गोल बीज की अन्य फसलों की बिजाई के लिए किसान कृषि विभाग से नि:शुल्क मशीन ले सकते है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में यह मशीन उपलब्ध है, जिले का कोई भी किसान अपना ट्रैक्टर लाकर मक्का, अरहर या गोल बीज की अन्य फसल की बिजाई के लिए कार्यालय से यह मशीन ले सकता है। इसके लिए किसानों से कोई फीस या शुल्क नही लिया जाता है।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल सरंक्षण की दिशा में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना संचालित की गई है। योजना का उद्देश्य धान की फसल की बजाय कम पानी लागत वाली फसलों की बुआई के लिए किसानों को प्रेरित करना है। उपायुक्त ने कहा कि जिस किसान को इस मशीन की बिजाई हेतू जरूरत है, वह सहायक कृषि अभियंता, हिसार के कार्यालय से सम्पर्क कर सकता है।