महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू किसानों की मदद में फिर आये आगे

December 9, 2020

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू किसानों की मदद में फिर आये आगे

किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए हरियाणा के किसानों के परिजनों को देंगे 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

कुंडू की सरकार से मांग- शहीद किसानों के आश्रित परिवारों को दी जाए 50-50 लाख की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी

चंडीगढ़, 9 दिसम्बर रवि पथ  :

महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसान आंदोलन में शहीद होने वाले हरियाणा के किसानों के आश्रित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से मांग की है कि किसान आंदोलन में शहीद होने वाले सभी किसानों के आश्रित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। बलराज कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में किसानों के साथ टिकरी बॉर्डर पर डटे रहे हैं लेकिन 3 दिसम्बर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको कोरेण्टाइन होना पड़ा। बावजूद इसके वे टेलीफोन के जरिये किसान आंदोलन में सक्रिय हैं और उनके समर्थक किसानों के साथ मजबूती से मोर्चों पर डटे हुए हैं। आज सुबह कुंडू को बरोदा गांव के रहने वाले 1 एकड़ के युवा किसान अजय की सिंघु बॉर्डर धरने पर अत्यधिक सर्दी के चलते हार्ट अटैक से हुई मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। अजय अपने पीछे 3 नन्ही बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं।

बलराज कुंडू ने जारी ब्यान में कहा कि अब तक किसान आंदोलन में हरियाणा के कई किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है और तकरीबन छोटे किसान थे। ऐसे में उन्होंने शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद करना तय किया है। जारी बयान में बलराज कुंडू ने सरकार से किसानों के धरनों पर पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की ये शहादतें बेकार नहीं जाएंगी और केंद्र सरकार को चाहिए कि इन 3 खेती विरोधी कानूनों को तुरन्त वापस लेकर किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करे ताकि अपने हकों के लिए सड़कों पर आया अन्नदाता वापस लौटकर अपने खेत-खलिहान सम्भाल सके।