शीर्ष किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद प्लान बी शुरू, किसान पहुंच रहे दिल्ली

November 25, 2020

शीर्ष किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद प्लान बी शुरू, किसान पहुंच रहे दिल्ली

25 नवंबर ,2020 रवि  पथ :

 पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद किसानों ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है। एक और जहां पुलिस किसानों के शीर्ष नेतृत्व को हिरासत में लेकर उन्हें नजरबंद कर रही है वहीं अब दिल्ली कूच की कमान किसान खुद संभाल चुके हैं।
किसान नेताओं ने पहले से ही यह रणनीति बनाई थी कि अगर सरकार और पुलिस ओच्छे हथकंडे अपनाते हुए किसानों के शीर्ष नेतृत्व को हिरासत में ले ले तो प्लान बी पर काम करेंगे। अब किसान प्लान बी के तहत लिंक रास्तों के साथ-साथ विवाह की गाड़ियों जो फूलों से सजी हुई हो, सरकारी बसों एवं अन्य साधनों से दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। हिसार से किसान नेता नरेंद्र घणघस, सतीश बिठमड़ा और भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी जगदीप लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि सरकार उनके साथ धोखा करेगी और किसान शीर्ष नेतृत्व को हिरासत में लेगी।

लेकिन उन्होंने इसकी तैयारी पहले से कर ली थी और अब उनका प्लान भी कामयाब हो गया है। उन्होंने प्लान बी के तहत सैकड़ों की संख्या में किसानों को दिल्ली पहुंचने की व्यवस्था कर ली है और किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में जिला हिसार से किसान दिल्ली पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन करेंगे।