तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार:कैलाश सिंगला
नरवाना: रवि पथ (मोहित बंसल)
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन व पार्षद कैलाश सिंगला ने केंद्र सरकार पर हर गरीब व मेहतनकश वर्ग का विरोधी होने का आरोप लगाया। प्रेस को जारी बयान में कैलाश सिंगला ने कहा कि किसानों के मामले को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।चंद पूंजीपतियों के फायदे के चक्कर में सरकार 125 करोड लोगों को उनका बंधवा बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से काफी परेशान है और मौका मिलते ही वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी। उन्होंने कहा कि किसान आज भयंकर सर्दी और बारिश के मौसम में खुले में बैठने को विवश है। उन्होंने सरकार से तुरंत किसानों की मांगें पूरी करने की अपील की।