किसान आंदोलन में टीकरी बॉर्डर पर शहीद हुए गांव भाणा का किसान।

January 23, 2021

किसान आंदोलन में टीकरी बॉर्डर पर शहीद हुए गांव भाणा का किसान।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकार को बताया निर्दयी सरकार

कैथल, 23 जनवरी रवि पथ ;

किसान विरोधी 3 काले कानूनों के विरोध में दिल्ली के चारों ओर सीमा पर बैठे किसानों के धरने में आए दिन किसान शहीद हो रहे हैं। अब तक सैकड़ों किसान मौत का शिकार हो चुके हैं। अब कल ही कैथल जिले में बलदेव सिंह ढुल किसान आंदोलन में शहीद हो गए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल जिले के गाँव भाना निवासी 55 वर्षीय बलदेव सिंह ढुल के शहीद होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सुरजेवाला ने मोदी व खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस किसान आंदोलन में कितनी और क़ुर्बानी लेगी मोदी सरकार? क्या खट्टर साहेब का दिल नही पसीजता? कहाँ है निर्दयी दुष्यंत चौटाला और जजपा?

उन्होंने भाजपा व जजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि ईश्वर सब देख रहा है,भाजपा-जजपा को सजा भुगतनी होगी। प्रधानमंत्री हठधर्मिता छोड़कर राजधर्म निभाएं और किसान विरोधी 3 काले कानूनों को निरस्त कीजिए।