बातचीत के माध्यम से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करे सरकार-कुंडू

November 30, 2020

बातचीत के माध्यम से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करे सरकार-कुंडू

आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की उठाई मांग

30 नवंबर  रवि पथ :

एनआरएम शिक्षा समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने किसानों से जल्द से जल्द बातचीत करके उनकी समस्या का समाधान किए जाने तथा किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की है।
एनआरएम गु्रप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि किसानों ने कई दिन पहले ही अपनी मांगों को लेकर 26 नवंबर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया हुआ था। ऐसे में केंद्र सरकार को पहले ही किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन अब शांतिप्रिय तरीके से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताने के लिए दिल्ली आ रहे किसानों का जगह जगह बैरिकेटिंग करके रास्ता रोकने, सड़कों पर गड्डे करने, ठंड के इस मौसम में पानी की बौछार करने, किसानों पर आंसुगैस के गोले छोडऩे व उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज करने जैसे कृत्य बिलकुल निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिप्रिय ढंग से अपनी बात करने का हक है, ऐसे में किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से अव्यवहारिक है। कुंडू ने कहा कि केंद्र सरकार को तीन कृषि कानून बनाने से पहले किसानों का पक्ष सुनना चाहिए था। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार शीघ्र ही किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करके उनकी समस्या का समाधान करे ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।