खेड़ी चौपटा तहसील में चल रहे धरने के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के चारों टोलों ने किया समर्थन

March 26, 2022

खेड़ी चौपटा तहसील में चल रहे धरने के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के चारों टोलों ने किया समर्थन

30 मार्च को हिसार लघु सचिवालय के गेट के सामने हिसार और जीन्द जिला के किसान-मजदूरों की होगी बड़ी पंचायत लेंगे बड़ा फैसला।

नई रणनीति तैयार करके मुआवजे की मांग को लेकर हिसार से बजेगा आन्दोलन का बिगुल।

रवि पथ न्यूज़ :

संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार के सदस्य सरदानन्द राजली ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया की आज खेड़ी तहसील के अंदर खेड़ी धरने के प्रतिनिधि एंव हिसार जिला के चारों टोल और जीन्द के दोनों टोलों की संयुक्त बैठक हुई।खेड़ी तहसील में पिछले 11 दिनों से धरना चल रहा है लेकिन सरकार और प्रसाशन अनदेखी कर रहा है।इस मीटिंग में मुद्दा मुआवजे का रहा इस विस्तार से चर्चा की गई।फसल खराबे के मुआवजे को लेकर 30 मार्च को हिसार लघु सचिवालय के गेट के सामने हिसार और जीन्द जिला के किसान-मजदूरों की होगी बड़ी पंचायत इस पंचायत में लेंगे बड़ा फैसला पूरी रणनीति तैयार करके मुआवजे की मांग को लेकर हिसार से बजेगा आन्दोलन का बिगुल।खेड़ी चौपटा तहसील के अंदर किसानों का मुआवजे की मांग को लेकर धरना जारी है सरकार और प्रसाशन जल्द से जल्द फसल मुआवजे का तुरंत प्रभाव से समाधान करें वरना इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा हिसार और जींद के किसान-मजदूर लेंगें बड़े आंदोलन का फैसला।
सरकार और प्रसाशन गलतफहमी में ना रहे आंदोलनकारियों के गिरेबान पर हाथ डालने की कोशिश की तो हिसार और जींद के 6 टोल आधी रात को भी तुरंत बड़ा फैसला लेने से पिछे नहीं हटेगें।
सतबीर पहलवान, सुरेश खोथ,रणबीर मलिक और शमशेर सिंह नम्बरदार संयुक्त ब्यान दिया की मुआवजे को लेकर हिसार और जींद के किसान और मजदूर लड़ेंगे सामुहिक लड़ाई लड़ेंगें,पूरे हरियाणा में 9 तहसीलों में जीरो खराबा दिखाया गया है। हिसार और जींद के 6 टोलों की कमेटी ने आज खेड़ी धरने पर संयुक्त मीटिंग करके फैसला लिया की किसानी झंडे की गाड़ी टोल फ्री रहेगी। गेहू का सीजन चल रहा है जैसे कम्पेन,कैंटर,पिक्अप आदि साधन टोल फ्री रहेंगे।सभी टोलों के नम्बर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
आज की मीटिंग में शमशेर सिहं नम्बरदार,रणबीर मलिक,राजूभगत सरसौद,सतबीर पहलवान,सुरेश कोथ,रीमन नैन,कुलदीप खरड़,राजिव मलिक,हर्षदीप गिल,काला गामड़ा,कुलदीप कापड़ो,ईशवर वर्मा,सत्यवान खेदड़,मास्टर धूपसिंह,सुन्दर पनिहारी,सुजान सिंह सरपंच,सुरेश सोथा,हरिकेश दनौदा,आदि शामिल रहें।