कारगिल व 26/ 11 योद्धा कमाण्डो रामेश्वर श्योराण ने धरने पर पहुंच किसानों को दी नई ऊर्जा

February 5, 2021

कारगिल व 26/ 11 योद्धा कमाण्डो रामेश्वर श्योराण ने धरने पर पहुंच किसानों को दी नई ऊर्जा

हिसार रवि पथ :

कारगिल एवं 26/ 11 के योद्धा कमांडो रामेश्वर श्योराण ने दिल्ली धरने से शुरुआत करते हुए उकलाना सूरेवाला चौक धरने पर जाकर किसानों का जोश बढ़ाया और उन्हें नई ऊर्जा दी। कमांडो रामेश्वर श्योराण 6 फरवरी को चक्का जाम को लेकर धरने पर पहुंच किसानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह जब सरहद पर देश की रक्षा कर सकते हैं तो यहां किसानों के बीच में बैठकर अपने भाइयों की लड़ाई भी लड़ सकते हैं। रामेश्वर कमाण्डो ने 26/11 और कारगिल युद्ध के योद्धा रहे है।


अब कमांडो रामेश्वर श्योराण दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शुरू से ही अहम भूमिका निभा रहे हैं और अब 6 फरवरी के चक्का जाम के लिए प्रदेश के विभिन्न धरना स्थल एवं टोल प्लाजा पर जाकर किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं। तीन काले कानूनों को लेकर कमांडो रामेश्वर ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के साथ जबरदस्ती कानून थोप कर किसानों का विनाश करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि वह किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे चाहे इसके लिए उन्हें कितना लंबा समय लगे। उन्होंने कहा कि जितना लंबा समय कानून वापस लेने में सरकार लगाएगी उतना ही सरकार के लिए घातक होगा और किसान मजबूत होंगे।