ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में भारतीय मूल के लोगों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की माँग की

December 5, 2020

ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में भारतीय मूल के लोगों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की माँग की

5 दिसंबर, 2020 रवि पथ :

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अमेरिका कॉलेज के निदेशक डॉ बॉर्नॉर्ड मलिक, सुखविंदर सिंह टीनू, नीतू मलिक सुहाग, सुरेंद्र सुहाग, सरबजीत सोही व उनकी पूरी टीम
ने किसानो का साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार से अनुमति लेकर भारतीय मूल के हज़ारों निवासियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में “किंग ज़ोर्ज स्क्वेर पर किसानो के समर्थन में प्रदर्शन किया!
किसी एक प्रदेश में ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी-बिहार सहित पूरे देश में किसानों का आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। अब यह आंदोलन देश से बाहर सात समुंदर भी पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने किसानों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में रह रही हरियाणा हांसी हिसार की बेटी नीतू मलिक सुहाग सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से आस्ट्रेलिया में रह रहे लोगों ने किसानों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया व किसान जिंदाबाद के नारे लगाए और केंद्र सरकार से मांग की है कि जो तीन कानून लागू किए गए हैं उनको किसानों का हित देखते हुए वापस लिया जाए।

नीतू मलिक ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसान ही नहीं रहेगा तो रोटी कहां से लाओगे। उन्होंने कहा कि आज किसान सड़कों पर है और यह किसान की दुर्दशा असहनीय है। उन्होंने सरकार से तुरंत तीनों कानून वापस लेने की अपील भी की है। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रह रहे अनेको भारतीय मूल के लोगों ने किसानों को अपना समर्थन दिया।