प्राइवेट स्कूल संचालकों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

December 4, 2020

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

शनिवार की वार्ता पर रहेगी नजर, समाधान नहीं हुआ तो दिल्ली कूच करेंगे प्रदेश भर के स्कूल संचालक

04 दिसंबर रवि पथ :

बरवाला रिपोर्टर कुलदीप सोनी
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है। संघ की शुक्रवार को हुई आपात बैठक में उक्त मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि अगर सरकार और किसानों के बीच शनिवार को बातचीत के माध्यम से समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर के स्कूल संचालक किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए दिल्ली कूच करेंगे और किसानों का तन मन धन से समर्थन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों से देश का किसान वर्ग तबाह हो जाएगा और मंडियों में पूंजीपतियों का वर्चस्व होने से महंगाई चरम सीमा पर होगी। इसका सीधा प्रभाव किसानों के साथ साथ आम जनता पर पड़ेगा। उन्होंने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि वह तीनों कृषि अध्यादेश तुरंत प्रभाव से वापस ले। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल संघ की नजर शनिवार को किसानों व सरकार के बीच होने वाली बैठक पर टिकी रहेगी।

अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो स्कूल संचालक दिल्ली कूच करते हुए किसानों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन करेंगे। इस मौके पर संरक्षक तेलुराम रामायणवाला, उपप्रधान संजय धत्तरवाल, जिला प्रधान महाबीर यादव, सलाहकार राजकुमार पाली, अनिल हांसी व जगदीश भैंरों, रणधीर पूनिया, तरसेम गिल, घनश्याम शर्मा, विनय वर्मा, सतीश तंवर, नवीन महता, बलबीर सिंह और बलराज सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।