जिले में धान व मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरू : उपायुक्त

September 30, 2021

जिले में धान व मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरू : उपायुक्त

अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी प्रबंध पूरे।

धान की खरीद 8 तथा मूंग की खरीद के लिए 6 मंडिया स्थापित

हिसार, 30 सितंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान व मूंग की खरीद के लिए अनाज मंडियों में समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं। धान व मूंग की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
उपायुक्त ने यह जानकारी वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिले में धान की खरीद 8 स्थानों पर की जाएगी, जिनमें नारनौंद, हांसी, लोहारी राघो, हिसार, बरवाला, उकलाना, बालसमंद व दौलतपूर की मंडी शामिल है। इसी प्रकार मूंग की खरीद 6 स्थानों पर की जाएगी, जिनमें हिसार, हांसी, बरवाला, बालसमंद, कैमरी तथा आदमपुर की मंडी शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 (कॉमन), 1960 ग्रेड-ए तथा मूंग का 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिले में 3 एजेंसियों खरीद का कार्य करेंगी जिनमें हैफेड, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन शामिल है।
उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा को परिवार पहचान पत्र एवं राशन कार्ड उपभोक्ताओं की विभिन्नता संबंधी कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित विभाग के कर्मचारी आपसी तालमेल स्थापित करके इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाएं, ताकि लाभपात्रों को सरसों के तेल राशि का भुगतान समय पर किया जा सकें। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता परिवार पहचान पत्र व राशन कार्ड की विभिन्नता संबंधी कार्य को अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर ठीक करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला उपायुक्तों को 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान एवं मूंग की खरीद प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र एवं राशन कार्ड उपभोक्ताओं की विभिन्नता संबंधी कार्य को भी तत्परता के साथ पूरा करवाया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।