सरकारी अधिकारी ने गेहूं खरीद, उठान व भुगतान में लापरवाही की तो उसके खिलाफ सरकार के माध्यम से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी- बजरंग गर्ग

April 29, 2021

सरकारी अधिकारी ने गेहूं खरीद, उठान व भुगतान में लापरवाही की तो उसके खिलाफ सरकार के माध्यम से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी- बजरंग गर्ग

सरकार को मंडियों में से गेहूं खरीद, उठान व गेहूं खरीद का भुगतान तुरंत करना चाहिए- बजरंग गर्ग

गेहूं उठान में देरी होने के कारण गेहूं में घटती आने पर घटती का पैसा आढ़ती का ना काटकर सरकार को खरीद एजेंसी व ठेकेदारों से रिकवरी करनी चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार  रवि पथ –

अनाज मंडी में व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंडी का दौरा कर गेहूं खरीद व गेहूं उठान का जायजा लिया। बैठक में आढ़तियों की समस्याओं पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित आढ़तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार अनाज मंडी में आढ़तियों द्वारा गठित कमेटी द्वारा गेहूं खरीद, उठान व गेट पास कटवाए जा रही है ताकि किसान व आढ़ती को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। पहले गेहूं का उठान समय पर ना होने पर मंडी में लाखों टन गेहूं के पड़े हैं। जिसके कारण आढ़ती व किसानों को दिक्कत आ रही है। गेहूं का उठान ना होने से सरकारी खरीद एजेंसियां किसान को गेहूं खरीद का भुगतान नहीं हो रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने गेहूं खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को फोन करके कहा कि मंडी में तुरंत प्रभाव से गेहूं का उठान व गेहूं खरीद का भुगतान किया जाए। गेहूं खरीद व उठान में किसी प्रकार की सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारियों ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार के माध्यम से करवाई जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेशा अनुसार गेहूं का उठान 48 घंटे में होना चाहिए, मगर मंडियों में से गेहूं उठान में देरी होने पर गेहूं में घटती आती है तो उसका पैसा सरकार को प्रदेश में आढ़ती से काटने की बजाए लापरवाही करने वाली सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारी व ठेकेदारों से रिकवरी करनी चाहिए।

जब सरकारी खरीद एजेंसी ने गेहूं खरीद कर ली तो वह गेहूं आढ़ती की ना होकर सरकारी खरीद एजेंसियों हो होती है। गेहूं उठान में देरी होने पर घटती के नाम पर आढ़तियों के पैसे काटना उचित नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आढ़ती सिर्फ कमीशन एजेंट है वह गेहूं खरीद व उठान कराने से लेकर हर प्रकार की व्यवस्था अपनी तरफ से करता है, उसी काम के बदले में आढ़तियों को काफी समय बाद सरकार द्वारा अनाज खरीद का कमीशन मिलता है। इस मौके पर अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, सचिव राजीव ड़ाबड़ा, पूर्व प्रधान संजय गोयल,मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, मंडी मंदिर प्रधान नंदू ड़ाबड़ा वाले, संजय नागपल, अशोक गुप्ता, खल चुरी एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल, सत्यपाल आर्य, निरंजन गर्ग, जगदीश गोदरा, मनीराम अग्रवाल, मुनीष कुमार, निरंजन गोयल, रघुनाथ गोयल, मुनीष‌ गोयल, सुरेंद्र कुमार न्योली वाले आदि व्यापारी प्रतिनिधि अपने विचार रखें।