गेंहू के लिए 26 एवं सरसों की खरीद हेतु 13 केंद्र स्थापित

April 18, 2023

जिले में अब तक 1 लाख 89 हजार 901 मीट्रिक टन गेहूं तथा 29 हजार 279 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

गेंहू के लिए 26 एवं सरसों की खरीद हेतु 13 केंद्र स्थापित

हिसार, 18 अप्रैल रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिले की सभी मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर गेहूं एवं सरसों की खरीद का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों की खरीद 5450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद का कार्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफैड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा की जा रही है। अब तक 1 लाख 89 हजार 901 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 67 हजार 677 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 99 हजार 728 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 22 हजार 496 मेट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। तीनों खरीद एजेंसियों ने 19 हजार 530 किसानों के गेंहू की खरीद की है, जिनमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 5204, हैफेड ने 12 हजार 366 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने 1960 किसानों के गेंहू की खरीद की है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसानों को गेंहू का भुगतान शीघ्र किया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा किसानों को 32 करोड़ 82 लाख रुपये, हैफेड द्वारा 19 करोड़ 17 लाख रुपये तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 3 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि किसानों को प्रदान की जा चुकी है। सभी खरीद केंद्रों पर गेंहू के लिफ्टिंग का कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए जिले के विभिन्न 26 स्थानों पर गेहूं के खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराए, हांसी, हसनगढ़, हिसार, कैमरी, खांडा खेड़ी, खेड़ी जालब, कोंथ कलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, श्यामसुख, सरसौद, सिसाए, थुराना, उकलाना, राजली तथा मतलोड़ा शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि सरसों की खरीद के लिए 13 केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें आदमपुर, अग्र्रोहा, बास, बरवाला, बालसमंद, घिराए, हांसी, हिसार, खेड़ी चोपटा, लोहारी राघो, नारनौंद, सिसाए तथा उकलाना शामिल हैं। जिले में अब तक 29 हजार 279 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। किसानों की सुविधा के लिए सभी खरीद केंद्रों पर बिजली, पेयजल, वारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्यों का समुचित प्रबंधन करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Tags: , , ,