युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है बीजेपी-जेजेपी गठबंधन- खोवाल
पहले ग्राम सचिव अब पुलिस की प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक होना सरकार की नाकामी
हिसार, 07 अगस्त रवि पथ :
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने शनिवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई पुलिस भर्ती की प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक होना सरकार की नाकामी करार दिया है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने इसके लिए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराते हुए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल पारदर्शी व बिना पर्ची-खर्ची के भर्ती के ढिंढोरे तो पीट रही है, लेकिन वास्तविकता इसके बिलकुल विपरीत है। सरकार खुद चाहती है कि किसी प्रकार की भर्ती न की जाए, इसलिए वह जानबूझ कर परीक्षा पेपर लीक करवाती है और पेपर कैंसिल करती है। उन्होंने कहा कि पहले ग्राम सचिव की प्रवेश परीक्षा और अब पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होना इसकी एक बानगी है। इससे पहले भी कई भर्ती परीक्षाएं लीक होने की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से केवल लीपापोती कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के युवा पिछले लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। वहीं परीक्षा के लिए वे दूर दराज के परीक्षा केंद्र पहुंचे। इस पर उनके हजारों रूपए खर्च हुए और मानसिक व शारीरिक परेशानी भी उठानी पड़ी। लेकिन जब युवा परीक्षा देकर वापस लौटे तो परीक्षा रद्द होने की सूचना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है। खोवाल ने कहा कि सरकार की मंशा किसी भी तरीके से भर्ती को रद्द करना है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अब बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की सच्चाई को जान चुका है और समय आने पर इसका हिसाब जरूर लेगा। उन्होंने मांग की कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए ताकि सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ सके।