खेल मंत्री संदीप सिंह के बरोदा गांवों के दौरे- मैदान में जात- पात नहीं देखी जाती

October 25, 2020

खेल मंत्री संदीप सिंह के बरोदा गांवों के दौरे- मैदान में जात- पात नहीं देखी जाती

गोहाना  रवि पथ :

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने आज बरोदा हलके के विभिन्न गांवों के दौरे और जनसभाएं कर योगेश्वर दत्त के पक्ष में वोट मांगे । जनसभाओं में संदीप सिंह ने कहा कि मैदान में भाजपा कोई जात- पात नहीं देखती फिर वह मैदान चाहे खेल का हो या फिर चुनाव का, योग्य खिलाड़ी ही मैदान में उतारा जाता है। बरोदा हलके के लिए योगेश्वर दत्त से ज्यादा योग्य कोई उम्मीदवार नहीं था और योगेश्वर दत्त की दिली इच्छा थी कि वह बरोदा हलके के लिए कुछ काम करें और उसके इस सपने को पूरा करने के लिए आपको कमल के निशान वाले बटन को दबाकर योगेश्वर दत्त को विजयी बनाना होगा। संदीप सिंह ने कहा कि योगेश्वर दत्त जैसा ईमानदार व्यक्ति जिसने ओलंपिक में सिल्वर पदक विजेता की मृत्यु के बाद जब वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया तो उसका सिल्वर पदक योगेश्वर तत्व मिलना तय हुआ,लेकिन उसने उस पदक को ठुकरा दिया,ऐसा जिंदादिल व ईमानदार इंसान रिश्वत लेने की सोच भी नहीं सकता। योगेश्वर दत्त ने साथ में मिलने वाली पांच करोड रुपए की राशि को भी ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हरियाणा प्रदेश में केवल कुश्ती प्रचलित थी,लेकिन भाजपा सरकार ने अनेकों प्रकार के खेलों को बढ़ावा दिया है। हरियाणा का सौभाग्य है कि इस बार हरियाणा प्रदेश ” खेलो इंडिया”को होस्ट करेगा। भाजपा सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर लगातार ले जाने के लिए अग्रसर है।

पर्वतारोही टीम को खेल मंत्री ने किया रवाना

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में पर्वतारोही रोहताश खिलेरी के नेतृत्व में प्रदेश की बेटियों सहित पर्वतारोही दल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित मून पिक माउंटेन की चोटी फतेह करने निकलेगा। एक नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर पर्वत की चोटी पर हरियाणा की ओर से ध्वज फहराने के साथ दल का यह लक्ष्य पूरा होगा। आज बरोदा हलके के कथूरा गांव से महिला विकास निगम की चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट के साथ पर्वतारोही रोहताश खिलेरी और उनकी टीम को मिशन के लिए रवाना किया।

अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों ने किया खेल मंत्री संदीप सिंह का सम्मान

बरोदा हलके के कथूरा गांव में पूरे हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे अर्जुन भीम अवॉर्डी खिलाड़ियों ने गांव में आने पर खेल मंत्री संदीप सिंह को सम्मान दिया। संदीप सिंह ने सभी खिलाड़ियों का दिल से आभार किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के समर्थन में खूब मेहनत करने का आश्वासन दिया है। जिसकी बदौलत निश्चित रूप से अब बरोदा हलके में कमल खिलने जा रहा है।