जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित

March 25, 2022

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित

उपायुक्त ने महिलाओं की मटका दौड़ में लिया हिस्सा

उपायुक्त ने कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा के तहत उपस्थित महिलाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई

हिसार, 25 मार्च रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद, सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। उपायुक्त ने महिलाओं की आयोजित की गई मटका दौड़ में भी भाग लिया।
वे शुक्रवार को स्थानीय महाबीर स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रतिभागियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपायुक्त ने मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत शपथ भी दिलवाई। विभाग द्वारा खंड एवं जिला स्तर पर महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए 100 मीटर रेस, 300 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, पोटैटो रेस, मटका दौड़ तथा साइकिल रेस का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को क्रमश: 4100, 3100 व 2100 रुपये की राशि उनके खातों में ड़ाल दी जाएगी। 100 मीटर रेस में मंजू ने प्रथम, माया ने द्वितीय तथा नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में रितिका प्रथम, मंदीप द्वितीय तथा रविना तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में मीना प्रथम, निर्मल द्वितीय तथा सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोटैटो रेस मेें मनीषा प्रथम, सरोज द्वितीय तथा मामो देवी तृतीय स्थान पर रही। मटका दौड़ में राजबाला ने प्रथम, संतोष ने द्वितीय तथा सुदेश ने तृतीय, साइकिल रेस में पूजा प्रथम, कोमल द्वितीय तथा विशाखा तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया, जिला समन्वयक जिनेश कुमार सहित विभाग की सीडीपीओ, सुपरवाइजर और आगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।