खेल हमारे जीवन की आधारशिला होते हैं : डॉ. सतीश भारती

January 2, 2024

खेल हमारे जीवन की आधारशिला होते हैं : डॉ. सतीश भारती

उकलाना रवि पथ न्यूज :

खेल-हमारे-जीवन-की-आधारऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना में जूनियर एनुअल एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नर्सरी कक्षा से छठी कक्षा तक के बच्चों के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मैं सभी बच्चों ने ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लड़कियों के इवेंट्स में 100 मीटर में पूर्वी प्रथम, सारिका द्वितीय, सोनाक्षी तृतीय रही ।200 मीटर दौड़ में पलक प्रथम, राशि द्वितीय व प्रिया और तन्वी तृतीय स्थान पर रही। 60 मीटर दौड़ में सिधी प्रथम, निखिल द्वितीय, इश्मीत तृतीय स्थान पर रही वही रिले रेस दौड़ में डैफोडिल हाउस प्रथम, मेरीगोल्ड हाउस द्वितीय और सनफ्लावर हाउस तृतीय स्थान पर रहा।

दूसरी और डिस्कस थ्रो में भावना प्रथम, भाविका द्वितीय, राधिका तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में रिया प्रथम स्थान, दिव्यांशी द्वितीय स्थान एवम दीपांशी तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की प्रतियोगिता में 60 मीटर रेस में पंकज प्रथम स्थान, कार्तिक द्वितीय स्थान रितेश तृतीय स्थान प्राप्त किया।|100 मीटर रेस भविष्य प्रथम, हर्ष द्वितीय, मनप्रीत तृतीय स्थान पर रहा इसी प्रकार 200 मीटर रेस में लक्ष्य प्रथम, अंश द्वितीय, अश्विन तृतीय स्थान पर रहा। इसी के साथ रिले रेस में डैफोडिल हाउस प्रथम सनफ्लावर हाउस द्वितीय मेरीगोल्ड हाउस तृतीय स्थान पर रहा और फील्ड इवेंट में डिस्कस थ्रो में जयंत प्रथम हर्ष द्वितीय अंकुश तृतीय स्थान पर रहा।

शॉट पुट वॉइस में दक्ष प्रथम यश द्वितीय पंकज तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया एवं बताया कि खेल हमारे जीवन की आधारशिला होते हैं, जिससे हमारा मन शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। कर्नल डीएस मलिक, कर्नल जीपी पांडे ने बच्चों को खेलों के बारे मैं प्रोत्साहित किया और बच्चों को खेलों का हमारे जीवन में महत्व समझाया। विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने भी विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता को व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए विद्यालय के कोच चिन्ना सिंह, कैलाश कुमार ,और सर्वजीत कौर व सभी शिक्षकों को बधाई दी।

Tags: , , , ,