लोटस खेलोत्सव में सर्वाधिक गोल्ड जीत रेड लोटस हाउस बना स्पोर्ट्स चैंपियन

December 18, 2023

लोटस खेलोत्सव में सर्वाधिक गोल्ड जीत रेड लोटस हाउस बना स्पोर्ट्स चैंपियन

रवि पथ न्यूज़ :

ब्लू लोटस से केवल 1 गोल्ड मेडल आगे रहा रेड लोटस

नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में खेलोत्सव 2023 का बहुत ही शानदार आयोजन हुआ। जिसके अंदर विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखाते हुए खेल खेले और मेडल जीते। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में खेलोत्सव का आयोजन एक सप्ताह के लिए हुआ। जिसके अंदर सर्वप्रथम लोटस के नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई गई और फिर कक्षा तीसरी से दसवीं के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस की तरफ से खेलते हुए उच्च कोटि की खेल क्षमता दिखाई। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल से नवाजा। वहीं द्वितीय रहने वालों को सिल्वर और तृतीय रहने वाले खिलाड़ियों को ब्रोंज मेडल दिया गया।

परेड उपरांत हरी झंडी दिखा हुआ लोटस खेलोत्सव का शुभारंभ
लोटस इंटरनेशनल स्कूल में खेलोत्सव का शुभारंभ आयोजन में चारों हाउस के बच्चों ने सर्वप्रथम परेड की और स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर व प्रिंसिपल आरती कुनर को सलामी दी। इसके उपरांत उन्होंने हरी झंडी दिखाकर खेलों का शुभारंभ किया और बच्चों को खेल की भावना के साथ खेलते हुए सकारात्मक रहने के लिए भी प्रेरित किया।

रेड लोटस ने रोका ब्लू लोटस का विजय रथ
पिछले लगातार 2 वर्षों से ब्लू लोटस विद्यालय में आयोजित खेलोत्सव की ट्रॉफी जीत रहा था। परंतु इस वर्ष रेड लोटस के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को निखारते हुए ब्लू लोटस की हैट्रिक लगने से रोकी और लोटस खेलोत्सव की शानदार ट्रॉफी पर कब्जा किया।

रेड लोटस के कैप्टन, वाइस कैप्टन व स्पोर्ट्स कैप्टन और हाउस इंचार्ज को सौंपी ट्रॉफी
स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने रेड लोटस के कैप्टन नखिल, वाइस कैप्टन हर्षिता, स्पोर्ट्स कैप्टन आयान और हाउस कोऑर्डिनेटर व इंचार्ज को लोटस खेलोत्सव 2023 सबसे अधिक गोल्ड मेडल जीतकर बेस्ट हाउस बनने पर ट्रॉफी सौंपी। जिसको पाने के उपरांत रेड हाउस के सभी बच्चे जमकर थिरके और विजयी जश्न मनाया।

Tags: , ,