उपायुक्त ने रबी सीजन में गेहूं की खरीद को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

April 4, 2023

उपायुक्त ने रबी सीजन में गेहूं की खरीद को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

जिले में मंडियों व खरीद केंद्रों में बिजली सप्लाई, स्वच्छ पेयजल, बारदाना आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

हिसार, रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने कैंप ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में गेहूं खरीद को लेकर खरीद एजेंसी व मार्केट कमेटी के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गेहूं खरीद के साथ-साथ फसल उठान और लदान का कार्य भी निरंतर रूप चलता रहना चाहिए। उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी अमित शेखावत को गेहूं खरीद की प्रक्रिया सुचारू रूप एवं बाधा रहित खरीद को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पिछले वर्ष के खरीद संबंधित आंकड़ों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मंडियों में जाम न लगे इसको लेकर उचित व्यवस्था की जाए। जिस एजेंसी द्वारा फसल खरीद की गई है वो निर्धारित 24 घंटे में उसका उठान करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि भंडारण की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी नीचे रखे जाने वाले कैरेट की भी व्यवस्था रखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले की सभी मंडियों और खरीद केंद्रों में समय रहते बिजली सप्लाई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बारदाना, नमी मापक यंत्र के साथ-साथ धर्म कांटों की पूरी व्यवस्था रखें।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। विश्राम गृह में स्वच्छ पेयजल और बिजली सप्लाई की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे खरीद संबंधित कार्य को लेकर गंभीरता से कार्य करें। यदि बारिश की संभावना नजर आती है तो इसके लिए पहले ही तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था आढतियों एवं मार्केट कमेटी अधिकारियों द्वारा समय रहते की जाए ताकि खाद्यान्न में किसी भी स्तर पर नुकसान न हो। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए अनाज मंडियों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत गेहूं की खरीद की जाए।
बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी अमित शेखावत ने विभाग द्वारा की गई तैयारियों को लेकर उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि किसानों की गेहूं की फसल में 12 प्रतिशत से अधिक की नमी नहीं होनी चाहिए। निर्धारित मात्रा से अधिक नमी होने पर किसानों की फसल नहीं खरीदी जाएगी। गेहूं भंडारण के दौरान आने वाली समस्याओं का समय रहते अधिकारी मुआयना करें। किसानों से भी अपील उन्होंने कहा की है कि वे अपनी गेहूं की फसल को सुखाकर ही मंडियों व खरीद केंद्रों में लाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।