जिले में अब तक 2851 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

April 9, 2022

जिले में अब तक 2851 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

हिसार, 07 अप्रैल रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में विभिन्न एजेंसियों द्वारा 2851 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। गेहूं की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न 29 स्थानों पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र स्थापित किए गए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 1104 मीट्रिक टन, हैफेड ने 816 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम ने 16 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने 915 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडियों/खरीद केंद्रों पर बिजली, पीने का पानी, बारदाना तथा सफाई व्यवस्था का प्रबंध बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए हैं। किसानों को अपने उत्पाद बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा उठान प्रक्रिया सुचारू ढंग से चलती रहे इसके लिए उच्च अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने की भी हिदायत दी गई है।