गलत खानपान की आदतों से शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हो रही है भावी पीढ़ी

February 18, 2021

गलत खानपान की आदतों से शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हो रही है भावी पीढ़ी

पौषाहार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 18 फरवरी रवि पथ :

महिलाओं को अपने दैनिक कार्य करने, बीमारियों की रोकथाम, सुरक्षित प्रसव के लिए पोषक तत्व युक्त भोजन की आवश्यक्ता होती है, यदि समय रहते खानपान की आदतों को ठीक नहीं किया जाए तो भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होती चली जाएगी। जिले के विभिन्न गांवों में चलाए गए पोषाहार अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि अच्छे पौषण के लिए 10 खाद्य समूह तैयार किए गए है। इनमें से 5 खाद्य समूह का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए। पोषाहार अभियान के तहत गांव गढ़ी, सुलतानपुर, मंगाली आकलान, मंगाली मुहब्बत, पाबड़ा, दौलतपुर, कुतीयावाली, सदलपुर, भैणी अमीरपुर, खासा महाजन, सारंगपुर राजपुरा, क्वांरी, उमरा, गांधी नगर, कैमरी, खैरी, कंडूल, खैरमपुर, भोडिया, फ्रांसी, कालीरामण, ढाणी ब्राम्हामन, पाली, माजरा, राजपुरा, डाया, स्याहड़वा, सुरेवाला, बुढाखेडा, खेडी बर्की, बहबलपुर, चिकनवास, दुर्जनपुर, मण्डी सैनियान व मौहल्ला रागंड़ान में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कलाकारों ने नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी दिनचर्या व खानपान के बारे में जागरूक किया। प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया गया कि कैसे लंबे समय तक संतुलित आहार न लेने से कुपोषण की समस्या पैदा होती है। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पोषण के पांच सूत्र, सुनहरे हजार दिन, स्तनपान, पौष्टिïक आहार, एनीमिया, डायरिया और साफ-सफाई इत्यादि विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक बुराईयों जैसे कि नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि विषयों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।