केंद्र सरकार को कोरोना काल को देखते हुए जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करनी चाहिए – बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार को लाखों जेईई और नीट के छात्रों की स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है – बजरंग गर्ग
हिसार 28, अगस्त रवि पथ :
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा जेईई और नीट की परीक्षा के विरोध में टेलिफोन एक्सचेंज के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के इस संकट के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित जेईई और नीट की परीक्षा पर चिंता व्यक्त कि और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करने की केंद्र सरकार से मांग की और कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में करीब 9 लाख जेईई छात्रों और 16 लाख नीट के छात्रों की केन्द्र सरकार को स्वास्थ्य व सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। जबकि सभी छात्रों के माता-पिता उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित है। विशेष रूप से इस महामारी की स्थिति में छात्रों का अपने घरों से निकलकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। ऐसे हालत में घर से बाहर निकलने का मतलब है कोरोना संक्रमित होना है वर्तमान के समय में किसी भी परीक्षा के आयोजन के लिए यह समय उचित नहीं है।
क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वर्तमान समय में जेईई और नीट की परीक्षाएं तुरंत प्रभाव से स्थगित की जाए और कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है की सभी कॉलेज, स्कूल और विश्वविद्यालय के छात्रों की कोरोना काल में किसी भी प्रकार की परीक्षा पर तुरंत रोक लगाई जाए। किसान नेता कर्ण सिंह हुड्डा ने जजपा छोड़कर आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जिसका सभी नेताओं ने स्वागत किया। इस धरने में कांग्रेस पार्टी मुख्य महासचिव डॉ अजय चौधरी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल,एचपीएससी पूर्व सदस्य जगन्नाथ, हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य एडवोकेट हरपाल सिंह बूरा, जिला परिषद चेयरमैन डॉ राजेंद्र बुरा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धर्मवीर गोयत, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा बरवाला प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, हिसार पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राडा, उकलाना पूर्व प्रत्याशी श्रीमती बाला देवी, नारनौंद पूर्व प्रत्याशी बलजीत सिहाग, हांसी पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश पंघाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि कृष्ण, हिसार बाल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश कोहली,
कांग्रेस युवा महासचिव कृष्ण सातरोडिया, अखिल भारतीय ज्याणी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ज्याणी, संयुक्त जल संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव सत्यवीर पूनिया, वार्ड नंबर 20 पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, दलजीत पंघाल, रमेश श्योराण, स्नेह लता, एडवोकेट कमला सहरावत, बिमला शर्मा, लीलू राम चौहान, साधु राम, बहन संतोष, रविंद्र कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नरेंद्र भानखुड, बलवंत फौजी, सेव शवेता शर्मा, महला,गीता सिहाग, तेजवीर पुनिया, शमशेर सिंह, मंगल ढालिया, दिलबाग हुड्डा, निरंजन गोयल, राजेंद्र बंसल, सीताराम सिंगल, अर्जुन ठाकुर, रमेश चौहान, सुभाष गोयल, शशि गोयल, योगेंद्र ग्रेवाल, किरण मलिक, वीरेंद्र बामल, दिनेश पुनिया, उकलाना मंडी यूथ कांग्रेस प्रधान कृष्ण महला, दिलबाग हुड्डा, करण सिंह हुड्डा, टेकराम बूरा, प्रवीण बंसल, कृष्ण खारिया, कुल प्रकाश गोयल, संजय पूनिया बालसमंद, रमेश चौहान ओड, अशोक राय आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।