रेडक्रास सोसायटी द्वारा रोडवेज परिसर में कार्यशाला आयोजित

September 29, 2021

रेडक्रास सोसायटी द्वारा रोडवेज परिसर में कार्यशाला आयोजित

चालक व परिचालकों को दिव्यांगजनों के प्रति मधुर व्यवहार किये जाने की हिदायत दी गई

हिसार, 29 सितंबर  रवि पथ :

राज्य परिवहन की बसों में सफर करने वाले दिव्यांगजनों के प्रति मधुर व नम्र व्यवहार किए जाने को लेकर बस अड्डा परिसर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रोडवेज चालकों व परिचालकों को इस संबंध में जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया।
रेडक्रास सोसायटी से सुखबीर सिंह व रविंद्र कुमार ने बताया कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति बस में सवार होता है या बस को रूकवाता है, तो उसके साथ मधुर व नम्र व्यवहार करना चाहिए। बस यात्रियों को भी दिव्यांगजनों के साथ सहनशीलता का व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिव्यांगों को बस पास की सुविधा भी प्रदान की गई है। यात्रा के दौरान दिव्यांगजनो को सीट की प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि चालक बस को बस स्टैण्ड पर ही रोके, ताकि दिव्यांग व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस प्रशिक्षण में रोडवेज से लगभग 60 से 70 चालक व परिचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, सचिव रविंद्र लोहान, सुरेंद्र श्योराण, सहायक सचिव, सुरेश कुमार, प्रोस्थेटिक इत्यादि उपस्थित थे।