18 साल में पहली बार राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में पूर्व-छात्र मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।

February 28, 2021

18 साल में पहली बार राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में पूर्व-छात्र मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।

हिसार रवि पथ न्यूज़  :

राजकीय महिला महाविद्यालय ,हिसार में 28 फरवरी को प्रथम बार महाविद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.आशा सहारण के निर्देशन में व डॉ. विजेंद्र बेनीवाल की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय , टोहाना की प्राचार्या श्रीमती सुनील कुंडू ,व सेवा निवृत्त राजकीय महाविद्यालय, उकलाना की प्राचार्या वीना शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के बाद सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छात्राओं ने इस अवसर पर अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम में 200 छात्राओं एवं शिक्षक गणों ने अपना पंजीकरण कराया करवाया जिनमें से 75 सदस्यों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की ‌। महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को इस अवसर पर भविष्य में भी पूर्व छात्र मिलन समारोह के कार्यक्रमों को जारी रखने लिए वादा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को बताया कि जो ज्ञान पुस्तकों से प्राप्त नहीं कर सकते उस ज्ञान को हम आपसी व्यवहार से सीख सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक प्रशासन विभाग के सहायक आचार्य डॉ विजेंद्र बेनीवाल ने नई छात्रवृत्ति शुरुआत करने की घोषणा की। राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में 18 साल के बाद पहला छात्र मिलन समारोह किया गया । वर्ष 2003 से शुरू हुआ महिला कॉलेज में 18 वर्ष के बाद वर्ष 2021 में पहला छात्र मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनील कुंडू पूर्व प्रिंसिपल ने भाग लिया तथ़ा कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा सहारण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम के संयोजक विजेंद्र बैनीवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की कॉलेज प्रांगण में पूर्व छात्राएं जब पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर छात्राओं ने भिन्न भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा कॉलेज में बिताए हुए अपने समय के बारे में अध्यापकों द्वारा दी गई शिक्षा का बखूबी वर्णन किया।जब छात्राओं ने आपस में मिली तो उनके चेहरे पर काफी मुस्कान देखने को मिली ।

18 साल बाद हिसार के राजकीय महिला महाविद्यालय में ऐसा कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व छात्राएं अपनी दूसरी सहपाठियों के साथ मिली और एक दूसरे के साथ अनुभव सांझा किए। हाल ही में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं ने अपने से पूर्व विद्यालय की छात्राओं का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि सुनील कुंडू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह बहुत प्रसन्न है कि उनके द्वारा पढ़ाई गई छात्राएं आज अपने अपने क्षेत्र में कामयाब होकर अपना खुशहाल जीवन यापन कर रही हैं। स्कूल के प्रिंसिपल आशा सहारण ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया और छात्राओं के इस पूर्व छात्र मिलन समारोह पर बोलते हुए कहा कि भविष्य में भी आप सभी छात्राएं ऐसे ही एक दूसरे से मिलती-जुलती रहें और अपने जीवन में कामयाब हो। कार्यक्रम के संयोजक विजेंद्र बेनीवाल ने इस कार्यक्रम के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए सभी पूर्व छात्राओं से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया और आज का यह कार्यक्रम सभी छात्राओं के लिए यादगार बन गय। कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं पूर्व छात्राओं को भी यादगार रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
जब वह अपनी पुरानी सहेलियों से मिली तो उनके चेहरे खिले हुए थे और बहुत ही गदगद नजर आई। छात्राओं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि इस छात्र मिलन समोराह से कॉलेज की हर पूर्व गतिविधि को हमें ताजा करने का मौका मिला है। इसके लिए हम सभी छात्राएं कॉलेज प्रशासन व अध्यापकों की बहुत-बहुत आभारी हैं। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने वृद्धों के प्रति समाज के नकारात्मक के व्यवहार को नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा साहरण ,उप – प्राचार्य एस.एस.ढाड़ा, डॉ.जगदीप चहल,उप अध्यक्ष डॉ.भूपेंद्र व प्रवीण कुमारी आदि उपस्थित थे।