एसपी ने सीआईडी विभाग के सहयोग से लघु सचिवालय मे किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ।

July 12, 2022

एसपी ने सीआईडी विभाग के सहयोग से लघु सचिवालय मे किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ।

पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण जरूरी : एसपी सुरेन्द्र सिहं भोरिया

फतेहाबाद रवि पथ न्यूज़ :

जिला पुलिस विभाग द्वारा लघु सचिवालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने भाग लिया। इस अवसर पर सुरक्षा शाखा प्रभारी इंस्पैक्टर जगजीत सिहं, डीआई सीआईडी इंस्पैक्टर विक्रम भादू व उसकी पूरी टीम मौजूद रही। पुलिस कर्मचारियों से पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। पेड़ों के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह न सिर्फ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि खाने के लिए भोजन भी उपलब्ध करवाते हैं। पेड़, पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम सब पेड़ों के महत्व को समझें और इसे बचाने का प्रयत्न करें क्योंकि जब हम सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएंगे, तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण अंसतुलन के कारण ही प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही है। इन आपदाओं को रोकने और मानव जाति को बचाने के लिए न केवल हमें आज पौधारोपण करना होगा बल्कि उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल भी करनी होगी। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से हर खुशी के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया और कहा कि जिले में पुलिस चौकियों व थानों में जहां भी खाली जगह होगी, वहां पुलिस विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय मे दर्जनों फलदार पौधे लगाए गए।